आखिरकार आ ही गई उत्तर प्रदेश पुलिस की बड़ी भर्ती

हैलो दोस्तो तो कैसे है आप सब आज में लेकर के आया हूं, उत्तर प्रदेश से जुड़ी एक बहुत ही रोचक खबर जिसका इंतजार उत्तर प्रदेश के कई लाख बेरोजगार युवा कई सालो से कर रहे है, जी हां में बात कर रहा हूं उत्तर प्रदेश पुलिस के Vacancy के बारे में जो योगी सरकार ने कोरोना काल से लेकर के अब तक लटकाया हुआ है।
उत्तर प्रदेश पुलिस की 62624 Vacancy आने को है, जिसमे कांस्टेबल की 52699 और जेल वार्डर की 2833 और सबसे खास UPSI की 2469 पद पर भर्ती आने को है।

जिसका इंतजार करते करते कई लाख युवाओं के उम्र में वृद्धि भी हो गई है क्योंकि कई लोग इस Vacancy का इंतजार करते करते Out of Age हो चुके है। इसलिए योगी सरकार से सबको आशा है की इस बार उम्र में इजाफा दे जिससे कुछ लोगो की उम्र जो इंतजार करते करते बीत गई है तो उनको उम्र में राहत मिल जायेगी।


तो बात करते है Vacancy की , तो Finally भर्ती बोर्ड ने राहत दे ही दी क्योंकि Up Police की Vacancy आ गई है।जिससे युवाओं के चेहरे पर थोड़ी सी मुस्कान आ गई है।
बस देखना ये है की इस बार भर्ती बोर्ड अपने बात पर कायम रहती है की नही क्योंकि ये न्यूज कई बार और कई महीनो से न्यूज और अख़बारों में देखने को मिल रही है|बल्कि इस बार तो उत्तर प्रदेश के Cabinet Minister Suresh Kumar Khanna जी ने भी Confirm कर दिया है की इस बार भर्ती पक्का निकलने वाली है।


और बात करते है Tender की तो 2019 में हुई UPSI की भर्ती के समय इतना घोटाला और धांधली देखने को मिली की कोई कंपनी टेंडर लेने को तैयार ही नहीं हो रही है।
क्योंकि कोई कंपनी अपने ऊपर Chiting का धब्बा नही लगाना चाहेगा।उस भर्ती में कई गिरोहों का भंडा फूटा कई नकलची पकड़े गए। जिससे घबराए हुए बहुत सी कंपनी इस बार Tender लेने को तैयार ही नहीं हो रही थी।
लेकिन इस बार देखना यह है की इस खबर के मुताबिक ये लोग टेंडर पास करवाते है या न्यूज पेपर में जो खबर निकाले है उसके हिसाब से Direct भर्ती ही निकलवाते है।
यह भर्ती प्रक्रिया भर्ती बोर्ड द्वारा दिसंबर के अंतिम या जनवरी के पहले हफ्ते तक Online Notificatio के रूप में देखने को मिल जायेगी।
अगर ये इस तिथि के अनुसार Form नही निकालते है तो इसके बाद ये भर्ती फिर भगवान के भरोसे ही रह जायेगी।
क्योंकि फिर कोई Youtube Coaching वाले इसकी गारंटी नहीं लेंगे।

Leave a comment