आ गई Up Police की बंपर भर्ती -60244

UP POLICE : हैलो दोस्तो तो कैसे है आप सब आज में आप सब के लिए लेकर के आया हूं एक बहुत बड़ी खुशखबरी जिसका इंतजार उत्तर प्रदेश के युवा कई सालो से कर रहे है जी हां साल 2018 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस की भर्ती को टालते टालते अब जाकर के साल 2023 के अंतिम माह December में आखिरकार इसका विज्ञापन जारी होने वाला है जी हां इस बार ये बस हर बार की तरह fake news नही है बल्कि चुनाव से पहले युवाओं को सरकार द्वारा एक बड़ा तोहफा देखने को मिला है।


IPS Renuka Mishra : 2 से 3 सालो से भर्ती बोर्ड द्वारा वादे पर वादे किए जाने के बाद ये पॉजिटिव न्यूज युवाओं को बहुत सुकून पहुचायेगा। क्योंकि ये सिर्फ सिपाही की ही भर्ती नही बल्कि SI की भी इसी में भर्ती है, क्योंकि भर्ती अध्यक्षा रेणुका मिश्रा की बातो से लगता है की इस बार दोनो की ही भर्ती साथ में देखने को मिलेगी।


Online Advertisement : क्योंकि अब युवाओं को ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं है, इसी माह December में विज्ञापन देखने को मिलेगा और जनवरी में इसकी ऑनलाइन फॉर्म आ जायेगी और भराने चालू हो जायेगी। अगर बात करे विज्ञापन और फॉर्म में अंतर की तो जी हां विज्ञापन और फॉर्म में अंतर होते है क्योंकि पिछली बार UpSi में ऐसा ही देखने को मिला था विज्ञापन 1 से 2 महीने पहले आ जाती है और फॉर्म उसके बाद आती है।
योगी सरकार का वादा : ऐसे ही इस बार विज्ञापन दिसंबर में आएगी और फॉर्म 2024 जनवरी में, इस बार Up Police में योगी सरकार द्वारा 52699 का वादा किया गया था, लेकिन यह भर्ती बडकर 60244 आ रही है। और इसी के हिसाब से 25 लाख फॉर्म भी भरे जाने के अनुमान बताए जा रहे है। इस 60244 भर्ती में कंप्यूटर ऑपरेटर और गोपनीय विभाग की भी भर्ती होगे। आइए अब बात करते है इस फॉर्म में आयु छूट की क्योंकि लॉकडॉन में बहुत से युवा Over Age हो गए थे, जिसके लिए सरकार ने लग रहा है इस पर कोई विचार नहीं किया है क्योंकि General वाले 18 से 22 और Obc 18 से 27 और लड़किया की 18 से 30 तक ही तय की गई है।


Constable के साथ Up SI Form : बहुत से लोगो का पूछना है की UpSi की भी भर्ती साथ में आएगी तो में आपको बता देना चाहता हु जी हां। जैसा की रेणुका मिश्रा जी ने कहा है उस हिसाब से कांस्टेबल और उपनिरीक्षक की भर्ती साथ में ही आएगी और परीक्षा भी साथ में ही होगी। अगर बात की जाए इनके परीक्षा की तो इनका फॉर्म जनवरी में निकल जाने के बाद काम से काम 5 महीने के बाद May या June में इनका परीक्षा देखने को मिलेगा।
भर्ती प्रक्रिया : और अगर बात करे कांस्टेंबल में भर्ती प्रक्रिया की तो इसमें पहले Form भरते है, फिर Exam होता है, फिर फिजिकल और लास्ट में मेडिकल , इसमें आपको कोई Long jump या High Jump की जरूरत नहीं होती है और Runing भी बहुत आसान होती है।
बात करे अगर सिलेबस की तो इसमें
Up Police Syllabus : Math में 18 से 20
हिन्दी में 35 से 38
रीजनिंग में 55 से 57
और G.s में 38 से 40 Question आते है।
कूल 300 Marks होते है
और 150 प्रश्न होते है
इसमें नेगेटिव भी होते है 1/4
और समय 2 घंटे होते है।
Exam Pattern : अभी तक यह तय नहीं हुआ है की इसका exam Online होगा या Offline होगा।

Leave a comment