एनिमल मूवी ने जवान, पठान, गदर 2, और टाइगर 3, को धोया

Animal :तो हैलो guy’s कैसे है आप सब आज हम बात करने वाले है रणवीर कपूर की animal movie के बारे में जो सिनेमा थिएटर में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। जी हां सही सुना आपने फिल्म एनिमल ने 2023 के बड़े से बड़े मूवी जवान, पठान, गदर 2, और टाइगर 3, को टक्कर देते हुए बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा कलेक्शन कर रही है।

फिल्म – एनिमल
स्टार कास्ट – रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल, और शक्ति कपूर
डायरेक्टर – Sandeep Reddy Vanga
ड्यूरेशन – 3h : 22min
IMDb Rating – 7.3/10


बीते 7 दिनों में एनिमल मूवी ने ऐसे ऐसे रिकॉर्ड अपने नाम किए जो इस साल की कोई मूवी नही कर पाई है।
Animal movie box ऑफिस पर इतना अच्छा कमाई करेगी किसी ने सोचा भी नही था, इस मूवी को भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी पॉजिटिव रिजल्ट देखने को मिला।


Animal movie First Day Collection :फिल्म Animal ने भारत में पहले दिन अपने Opening वाले दिन 63करोड़ 80 लाख रुपए India से कमाई कीऔर फ़िल्म का को वर्ल्ड वाइड जो कलेक्शन था वो 116 करोड़ रुपए थी।
Animal movie Second Day Collection:दूसरे दिन फिल्म ने इंडिया से 67 करोड़ 27 लाख रुपए कमाए की है।
Animal movie Third Day Collection:तीसरे दिन फिल्म की कमाई 71करोड़ 46 लाख रुपए की कमाई की मात्र 3 दिनों में इस मूवी ने 201 करोड़ 53 लाख रुपए की India से कमाई की और वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 356 करोड़ रुपए रही।
Animal movie Four Day Collection: Animal नेचौथे दिन 44 करोड़ रुपए की कमाई की है ।
Animal movie Five Day Collection:पांचवे दिन 38 करोड़ रुपए की कमाई की और वर्ल्ड वाइड इस मूवी ने 5 दिनों में 500 करोड़ की कमाई कर ली है।
यह अभी तक का बहुत बड़ा रिकॉर्ड है अगर शाहरुख खान के जवान फिल्म के बाद किसी फिल्म का नाम है तो वो है रणवीर कपूर की Animal है।
Animal movie Six Day Collection: छटवे दिन मूवी की कमाई 30करोड़ 39 लाख रुपए है।
Animal movie Seven Day Collection: सातवे दिन अनुमान लगाया जा रहा है 16 करोड़ 42 लाख की कमाई करेगी।
World wide Collection: वर्ल्डवाइड एनिमल का कलेक्शन 555 करोड़ हो जायेगा।


Animal Movie story Line : फिल्म एनिमल में एक बाप बेटे के रिश्ते के बारे में दिखाया गया है बेटा बचपन से ही अपने पापा को अपना idle मानते हुए आ रहा है और उनको फॉलो और उनकी हर बात मानते हुए आ रहा है लेकिन पापा अपने रोज के काम में बहुत busy रहते है, की उसके ऊपर जरा सा भी ध्यान नहीं देते है तो इसी छोटी सी और सिंपल सी स्टोरी को Sandeep Reddy Vanga ने किस हाइप देकर उतारा है मार्केट में जिसे देखने के लिए लोग पागल हो रहे है।


Animal movie Budget : इस मूवी में एक से बडकर एक Actor देखने को मिले है जिन्होंने अच्छी खासी फीस ली है इसलिए इस फिल्म का बजट 100 करोड़ पहुंच गया है|
Animal Director : Sandeep Reddy Vanga
Animal movie Star Cast: Ranveer Kapoor, Rashmika Mandana, Anil Kapoor, Bobby Deol,Tripti Dimri,Shakti Kapoor, Prem Chopra.

Leave a comment