Kalki 2898 AD (Project-K): हेलो दोस्तो तो आज हम आपके लिए लेकर के आए है साउथ के सुपरस्टार प्रभाष के न्यू अपकमिंग मूवी PROJECT-K के बारे में यह मूवी साउथ मूवी की अब तक की सबसे HIGHTECHऔर SCIENTIFIC मूवी होने वाली है।
क्युकी इस मूवी को NAAG ASGWIN SIR ने DIRECT किया है,PROJECT-K’ MOVIE का नाम ‘Kalki 2898 AD’ रखा है|
Kalki 2898 AD Star Cast : PROJECT-K’ सैन डियागो कॉमिक-कॉन (एसडीसीसी) 2023 में डेब्यू करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है|.
इस मूवी में PRABHASH, DEEPIKA PADUKONE, DISHA PATANI, AMITABH BACCHAN, KAMAL HASAN, DULQUER SALMAN जैसे कई लीजेंड देखने को मिलेंगे।
यह मूवी Science Fiction मूवी है।
Kalki 2898 AD Story Line : यह मूवी इंडियन सिनेमा को चेंज करने का दावा करती है यानी की PROJECT-K’ जो की अब ऑफिशियली कल्की 2898 AD है|
तो कहानी यह होगी Post Apocalyptic World जहा पर evil forces दुनिया पर अपना पूरी तरीके से कब्जा कर लेता है और दूसरी तरफ प्रभाष यानी की कल्की इस दुनिया को इस अंधकार से बाहर निकलेंगे| तो सीधे सीधे अगर देखा जाए तो यह कहानी inspire है भगवान विष्णु के 10 वे अवतार कल्की से, जो की कलयुग के अंत में आएंगे और 7 चिरंजीवियो के साथ मिलकर कलयुग के सबसे खतरनाक राक्षस कली पुरुष का अंत करेगा और यह राक्षस इतना खतरनाक है की यह सभी को मैनिपुलेट करेगा| जिससे लोगों का धर्म सत्य असत्य और भगवान और इंसानियत सब पर से विश्वास उठ जाएगा
और कहानी के हिसाब से देखा जाए तो यह बॉलीवुड में अब तक की सबसे जबरदस्त मूवी होने वाली है अब बस देखना यह है की ये इस मूवी को कितनी अच्छी बना पाते है।
Release Date : प्रभाष की यह ब्लॉकबस्टर मूवी 12 जनवरी 2024 को सिनेमा थिएटर में लगेगी जिसको देखने के लिए प्रभाष के फैंस काफी बेताब है।