हैलो दोस्तो तो कैसे है आप सब तो आज में आप सबके लिए लेकर के आया हू जनवरी 2024 की अपकमिंग मूवीस के बारे में रोचक जानकारी लेकर जो आपको एंटरटेन करने के लिए 2024 बहुत अच्छी अच्छी फिल्में लेकर आने वाली है। साल 2023 में बॉलीवुड और साउथ से जितनी अच्छी मूवीस देखने को मिली है,लेकिन 2024 यानी की नया साल आपके लिए एक से एक सुपरहिट फिल्मों का पिटारा लेकर के आए रही है।
1.हनुमान – हनुमान एक एक्शन एडवेंचर फिल्म होने वाली है हनुमान मूवी में तेलुगु फिल्म है इस फिल्म को बनाने में 50 करोड़ रुपए का खर्च आया है इस फिल्म में VFX जो देखने को मिलेगा वो VFX काफी हाई कास्ट की है जो बॉलीवुड के कई फिल्मों के मुंह पर तमाचा की तरह है, क्योंकि इतने कम बजट में इतनी अच्छी VFX के साथ हनुमान बहुत से मूवीयो से बेस्ट होने वाली है। इस मूवी तेजा सज्जा,अमृता अय्यर,वरलक्ष्मी सरथकुमार,विनय राय है।
यह फिल्म 12 जनवरी 2024 को रिलीज की जाएगी और यह फिल्म पैन इंडिया रिलीज की जाएगी।
2.Eagle – दोस्तों Eagle एक Action Adventure thriller से भरपूर एक तेलुगु फिल्म है जिसमे आपको मास महाराजा रवि तेजा देखने को मिलेंगे। इस फिल्म में south superstar अनुपमा परमेश्वरम भी लीड रोल में देखने को मिलेंगे।
इस फिल्म को Karthik Gattamneni ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म आपको 13 जनवरी 2024 को देखने को मिलेगी।
3.में अटल हूं – दोस्तो हमारी लिस्ट की तीसरी मूवी में अटल हूं है जो एक ड्रामा और सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है, इस फिल्म में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी के जीवनी के बारे में दर्शाया गया है। जिसको पंकज त्रिपाठी ने अपने किरदार से जान डाल दिया है। इस फिल्म को रवि जादव ने डायरेक्ट किया है।
इस फिल्म को 19 जनवरी 2024 को हिंदी भाषा में रिलीज किया जाएगा।
4 .Thangalaan : 2024 दोस्तो साउथ के जाने माने सुपरस्टार विक्रम की अपकमिंग मूवी Thangalaan है जो सच्ची घटना पर आधारित एक तमिल हिस्टोरिकल एडवेंचर मूवी होने वाली है
बात करे अगर इस फिल्म के बजट की तो इस फिल्म को बनाने में 150 करोड़ का बजट आया है इस फिल्म में लीड रोल में विक्रम और मालिका मोहन देखने को मिल जायेगी। इस फिल्म के डायरेक्टर Pa. Ranjith हैं, जो साउथ के जाने माने डायरेक्टर है।
यह मूवी 26 जनवरी 2024 को सिनेमा घरों में देखने को मिलेंगी।
5.Fighter – फाइटर बॉलीवुड की Action Thriler Adventure मूवी है, जिसमे आपको बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम रितिक रोशन , दीपिका पादुकोण, और अनिल कपूर जैसे सुपरस्टार इस मूवी में देखने को मिलेंगे यह मूवी जनवरी 2024 की सबसे महंगी मूवी में से एक होने वाली है क्योंकि इस मूवी को बनाने में 250 करोड़ का बजट लगा है।इस फिल्म को डायरेक्ट किया है सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है|
यह सुपरहिट ब्लॉकबस्टर मूवी आपको 25 जनवरी 2024 को देखने को मिलेगी।
6. Merry Christmas – दोस्तो Merry Christmas एक हिंदी थ्रिलर ड्रामा survival मूवी होने वाली है इस मूवी में लीड रोल में कैटरीना कैफ,विजय सेतुपति और राधिका आपटे है टाइगर 3 के बाद साउथ के सुपर स्टार विजय सेतुपति के साथ अपना पहला फिल्म कर रही कैटरीना कैफ इसमें विजय सेतुपति के साथ रोमांस करते नजर आएंगी।इस मूवी को 1 दिसंबर को रिलीज करने वाले थे लेकिन अब इस मूवी को 12 जनवरी 2024 को रिलीज किया जाएगा।इस फिल्म को श्री राम राघवन ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म को हिंदी और तमिल में रिलीज किया जाएगा ।
7. Indian Police Force – दोस्तों रोहित शेट्टी को कौन नही जानता रोहित शेट्टी बॉलीवुड के एक जाने माने डायरेक्टर है जो एक से बडकर एक सुपरहिट Action मूवी बनाते है और उनकी मूवी में Police वाले एक्शन करते हुए नजर आते है तो इस मूवी में भी बिलकुल वैसा ही देखने को आप लोगो को मिलेगा इस मूवी में शीधार्थ मल्होत्रा,विवेक ओबेरॉय,शिल्पा शेट्टी और ईशा तलवार यह एक एक्शन थ्रिलर सीरीज है। जो आप लोगो को 8 भागो में देखने को मिलेगी। यह 8 सीरीज आपको 19 जनवरी 2024 को अमेजन के प्लेटफार्म पर रिलीज होगी।
8. लाल सलाम – लाल सलाम एक तमिल लैंग्वेज Sport ड्रामा फिल्म होने वाली है जिसको डायरेक्ट कर रहे है ऐश्वर्या रजनीकांत और लीड रोल में आपको विष्णु विशाल और विक्रांत इसके अलावा सुपरस्टार रजनीकांत, कपीलदेव भी आपको देखने को मिलेंगे। इस फ़िल्म की रिलीज डेट जो है वो 15 जनवरी 2024 को निकाल के आ रही हैं,लेकिन यह ऑफिशियली कन्फर्म नही किया गया है लेकिन जो पोस्टर पर डेट आई थी वो 15 जनवरी 2024 को ही थी।
9.कल्कि 2898 Ad – कल्कि 2898 ad जिसको Project -k के नाम से भी जाना जा रहा है यह मूवी एक्शन और साइंसिफिक्शन मूवी है जो माना जा रहा है पुराणों के कल्की के अवतार का ही रूप है ,इस मूवी में लीड रोल में आपको साउथ सुपरस्टार प्रभाष और बॉलीवुड के बिग बॉस अमिताभ बच्चन , दीपिका पादुकोण और कमल हसन भी देखने को मिलेंगे, इस फिल्म को बनाने में 600 करोड़ का बजट लगा है जो अब तक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है।
इस फिल्म को नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म को 12 जनवरी 2024 को देखने को मिलेगा।
10.Captain Miller – Captain Miller एक एक्शन ड्रामा पीरियड एडवेंचर फिल्म होने वाली है इस मूवी में आपको लीड रोल में धनुष, शिवाराज कुमार, प्रियंका, अरुल, मोहन,इस दीप में आपको देखने को मिलेंगे इस मूवी को दिसंबर 2023 में रिलीज किया जाना था लेकिन अब इस मूवी को पोंगल 2024 को रिलीज किया जाएगा लेकिन इस फिल्म की कोई भी ऑफिशियल रिलीज डेट अभी तक नही आई लेकिन जैसे ही आएगी हम आपको बता देंगे।
इस फिल्म को डायरेक्ट किया है साउथ के फेमस डायरेक्टर Arun Matheswaran ने।