राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी की जोड़ी एक बार फिर दर्शको को डराने के लिए है तैयार

स्त्री 2 फिल्म : नमस्कार मित्रों रूटिंन न्यूज़ 24 में, मैं आपका स्वागत करता हूं, जैसा कि हम जानते हैं कि बॉलीवुड में Horror फिल्में कम ही बनती हैं , पर Horror कॉमेडी फिल्मों का एक यूनिवर्स क्रिएट किया जा रहा है, 2018 में राजकुमार राव और श्रद्धा की जोड़ी स्त्री लेकर आई फिर राजकुमार राव एक और Horror कॉमेडी फिल्म रूही लेकर दर्शकों के सामने आए, जिसे दर्शकों ने पसंद किया उसके बाद वरुण धवन की भेड़िया फिल्म आई जिसमें वरुण काफी धमाकेदार look लेकर आए और अब राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अपनी पुरानी फिल्म स्त्री का दूसरा पार्ट स्त्री 2 लेकर आ रहे हैं जिसमें आपको Horror के साथ कॉमेडी भी देखने को मिलेगी ।


स्त्री 2 फिल्म स्टोरी : स्त्री 2 का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है जिसमें कि उसकी स्टोरी का थोड़ा बहुत अंदाजा लगाया जा सकता है, स्त्री 2 का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए राजकुमार राव ने लिखा कि ” चंदेरी में एक बार फिर फैला आतंक, आ रही है वह अगस्त 2024,” जिससे पता चलता है कि यह फिल्म इस साल अगस्त में सिनेमाघर में देखने ओ स्त्री से होती है जिसमें लिखा होता है ओ स्त्री कल आना और फिर इसको मिटा कर लिखा जाता है कि , ओ स्त्री रक्षा करना , जो रक्षा करने की बात करते हैं वह एक सर कटा है जिसका आतंक चंदेरी में फैला हुआ होता है जिससे रक्षा करने के लिए लोग अपनी दीवारों पर लिखते हैं ओ स्त्री रक्षा करना |

इस फिल्म में चंदेरी में सर कटे का आतंक दिखाया जाएगा जिससे लोगों की रक्षा स्त्री करेगी अब यह देखना है की फिल्म में सर कटे से लोगों की रक्षा कैसे करती है, स्त्री फिल्म का फर्स्ट लुक जब से सामने आया है तब से दर्शक इस फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।


स्टार कास्ट : इस फिल्म में राजकुमार राव के साथ पंकज त्रिपाठी , श्रद्धा कपूर ,आकाश दाभाडे ,अभिषेक बनर्जी , अपारशक्ति खुराना जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे।

स्त्री फिल्म रिलीज डेट : अमर कौशिक के डायरेक्शन में बन रही है फिल्म 30 अगस्त 2024 को सिनेमाघर में रिलीज होगी।

Leave a comment