राणा दग्गुबाती ने अपने 38वें जन्मदिन पर अपनी अगली मूवी का First Poster  किया Release

‘ राक्षस राजा’ राणा दग्गुबाती: तो हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब तो दोस्तों मैं आपके लिए आज लेकर आया हूं South की एक बहुत ही खास अपकमिंग मूवी के बारे में, दोस्तो यह मूवी south की है,और इस मूवी के मैन लीड रोल में राणा दग्गुबाती नजर आएंगे। फिल्म बाहुबली से विलेन के रोल में फेमस हुए राणा दग्गुबाती को काफी प्रसिद्धि हासिल हुई बाहुबली फिल्म में जितना अहम किरदार प्रभास का था उतना ही रोचक किरदार राणा का भी भल्लालदेव के रूप में था।


राक्षस राजा First poster :राणा दग्गुबाती की 2024 की अपकमिंग मूवी ‘ राक्षस राजा’ है, जो स्वाभाविक रूप से पारिवारिक फिल्म है और इस फिल्म में एक्शन,ड्रामा और थ्रिलर भर भर कर देखने को मिलेगा। इस मूवी में राणा का First लूक वायरल हुआ है जिसमे राणा माथे पर तिलक लगाए हाथ में बंदूक लिए और मुंह में सिगार जलाए क्रिमिनल लूक में काफी खूंखार नजर आ रहे है।


38 Birthday Celebration :तो बात करते है इस फिल्म के फर्स्ट पोस्टर को राणा ने अपने 38 वे बर्थडे के खास मौके पर रिलीज किया है जिसे देखकर इनके फैंस दंग रह गए।कई फैन ने अपनी अलग अलग Reaction इस पोस्टर पर शेयर किए है।
एक फैन ने लिखा है की मै आपका बहुत बड़ा फैन हूं,मै आपके हर मूवी को फर्स्ट शो देखता हू इसलिए मुझे इस फिल्म की बहुत बेसब्री से इंतजार है।


दूसरे फैंस ने तारीफ करते हुए लिखा सर में और मेरा पूरा परिवार आपकी हर फिल्म देखते है I like you Sir
Star Cast :फिल्म में राणा दग्गुबाती, काजल अग्रवाल, कैथरीन ट्रेसा, महेश अचंता, नवदीप, अजय, राजशेखर अनिंगी, अन्नपूर्णा, संजना ऐनी और तनिकेला भरानी जैसे कलाकार हैं।
Director : ‘ राक्षस राजा’ इस मूवी के डायरेक्टर तेजा है।

Leave a comment