सबसे ज्यादा बार T20 इंटरनेशनल जीतने वाली टीमों में भारत ने सबको पछाड़ा।

इंडिया-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के चौथे मुकाबले में इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर 3-1 से यह सीरीज अपने नाम कर ली है और साथ ही सबसे ज्यादा T20 मैच जीतने के लिस्ट में भी नंबर एक पर आ गई है।

India vs Australia (Image Source : espncricinfo)


इंडिया ऑस्ट्रेलिया टूर से पहले यह उपलब्धि पाकिस्तान के नाम थी जिसे 226 मैंचो में 135 में जीतकर यह उपलब्धि अपने नाम पर की थी जिसमें पाकिस्तान ने टोटल 226 मैंचो में 136 मैच में जीत दर्ज कराई थी वही 82 मैच में उन्हें हर का सामना करना पड़ा था।


Most Winning T20 International: इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में चौथे मैच के दौरान इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हराकर सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया है वही मैच जीतने के अलावा भारत सबसे ज्यादा T20 इंटरनेशनल में जीतने वाली टीम बन गई है जिसे कुल 213 मैंचो में 136 मैच जीते हैं वहीं इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान टीम के नाम था जिसे कुल 135 में जीतकर अपने नाम किया था अब तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड का नाम आता है जिसे कुल 200 मैच खेले हैं जिसमें उसने 102 मैंचो में जीत दर्ज कराई है। वहीं चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया का नाम शामिल है जिसने 182 मैच में 95 में जीतकर अपने नाम किया है, वहीं दक्षिण अफ्रीका ने भी 95 मैच जीत कर अपना नाम इस लिस्ट में शामिल कराया है।

Axar Patel and Suryakumar Yadav
Axar Patel and Suryakumar Yadav


Australia vs India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य चौथा T20 मुकाबला शुक्रवार को रायपुर में खेला गया था जिसमें भारत ने 20 रनों से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया है इस मुकाबले में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन रिंकू सिंह ने बनाए हैं जिसमें उन्होंने 29 गेंद में 46 रन बनाए थे वहीं उनके साथ यशस्वी जायसवाल ने 37(28) रन ऋतुराज गायकवाड़ ने 32(28) रन और जितेश शर्मा ने 35(29) रन बनाकर अपना योगदान दिया था वही सबसे ज्यादा विकेट अक्षत पटेल ने लिया था इन्होंने चार ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए थे।

India vs Australia


Most Winning T20 इंटरनेशनल टीम:

S.NTEAMMATCHWINNINGLOST
1INDIA21313667
2PAKISTAN22613582
3NEW ZEALAND20010283
4AUSTRALIA1829579
5SOUTH AFRICA1719572
6ENGLAND1779277
7SRI LANKA1807995
8WEST INDIES1847695
9AFGHANISTAN1187442
10IRELAND1546481

Leave a comment