Indian -2 : साउथ सिनेमा के सुपरस्टार कहे जाने वाले कमल हसन जिन्होंने एंटरटेनमेंट की दुनिया में अपना नाम कड़ी मेहनत और लगन से बनाया और इन्होंने ही राम विश्वरूपम 2, चाची 420, थूंगा वनम जैसे बहुत सी ब्लॉकबस्टर फिल्में दे और दर्शकों के दिलों में अपने लिए एक अलग जगह बनाई है
कमल हसन एक बार फिर अपनी नई फिल्म इंडियन 2 के साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं और लोगों को अपने एक्शन अंदाज से चौंकाने वाले हैं।
Movie name: इंडियन 2
Star Cast: कमल हासन, प्रिया भवानी, नयनतारा,काजल अग्रवाल, रकुल प्रीत सिंह ।
Director: एस शंकर
Release Date: 2024
Story Line : इंडियन 2 भारतीय तमिल भाषा की एक एक्शन फिल्म है या फिल्म कमल हसन की 1996 में आई फिल्म इंडियन का अगला भाग है इस फिल्म का टीजर आ चुका है जिसमें कमल हसन का नया लुक उनके ऊपर काफी अच्छा लग रहा है इस फिल्म में कमल हसन एक बूढ़े स्वतंत्रता सेनानी है जो एक सेनापति का किरदार कर रहे हैं इस तरह का किरदार उन्होंने पहले भी निभाया है इस फिल्म में वह एक बूढ़े स्वतंत्रता सेनानी है जो भ्रष्टाचार के खिलाफ और अपराधों से अपने देश को बचाने के लिए उनके खिलाफ जंग छेड़ देते हैं और इस लड़ाई में वह बहुत ही मुसीबत का सामना करते हैं
यह फिल्म दिखाता है कि बूढ़े स्वतंत्रता सेनानी ने किस प्रकार भ्रष्टाचार और अन्य के खिलाफ लड़ता है और इस लड़ाई में आई परेशानियों को कैसे दूर करता है यह फिल्म भारतीय सिनेमा के हिस्ट्री की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है कमल हसन सिर्फ इस फिल्म पर नहीं रुकने वाले कहा जा रहा है कि इस फिल्म का थर्ड पार्ट भी आएगा जो की इंडियन 2 के रिलीज होने के कुछ महीनो बाद ही रिलीज की जाएगी
Star Cast: इस फिल्म में कमल हसन के साथ प्रिया भवानी अजय देवगन, काजल अग्रवाल, नयनतारा, रकुल प्रीत सिंह ,विवेक सिद्धार्थ जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे,
Release Date: इस फिल्म का निर्देशनएस शंकर ने किया है और यह फिल्म 2024 में रिलीज होगी।