Sam Bahadur : हैलो दोस्तो तो कैसे है आप सब तो आप सब के लिए में लेकर के आया हू हाल ही के एक सुपरहिट मूवी जो भारतीय सैनिक Sambahadur के जीवनी पर आधारित,एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है। जी हां इस फिल्म को “मेघना गुलजार” ने बहुत बखूबी डायरेक्ट किया है|
Star Cast : यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में लीड रोल में विक्की कौशल, फातिमा सना शेख, नीरज काबी, सान्या मल्होत्रा, जीशान आयूब देखने को मिले है।
विक्की कौशल एक बहुत ही प्रभावशाली एक्टर है ये जो भी किरदार करते है उसमे जान डाल देते है, इसी तरह इन्होंने Sambahadur के रोल को इतना बखूबी निभाया की इनको उस रोल के लिए नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
Budget : बात करे अगर इस फिल्म को बनाने की तो इस फिल्म को बनाने में 55 करोड़ की बजट आया है।
Sam Bahadur World Wide Collection : आइए अब बात करते है Sambahadur के इंडियन नेट कलेक्शन की जो रिलीज से लेकर अब तक की है,दोस्तो अगर बात करे sambahadur के पहले दिन के कमाई की तो इस मूवी ने 6.25 करोड़ की ओपनिंग की थी। और इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में 26 करोड़ का कलेक्शन किया था,और हफ्ते के कुछ दिन बाद इस फिल्म ने 39 करोड़ की पूरी कमाई की और अगर बात करे दूसरे हफ्ते की तो इस फिल्म ने दूसरे हफ्ते में 26.7 करोड़ का कलेक्शन किया था, और फिल्म की इस बड़ती हुई रफ्तार को एनिमल मूवी ने ब्रेक लगा दिया था, एनिमल में रणवीर कपूर और अनिल कपूर और बॉबी देओल के एक्शन मूवी ने Sambahadur के कमाई पर रोक लगा दी थी|
Despite the #Animal storm, #VickyKaushal scores a success with #SamBahadur crossing 100Cr in collections: https://t.co/x1VgvWyWpL
— TrackTollywood (@TrackTwood) December 17, 2023
फिर भी फिल्म Sambahadur ने अपने 15वे दिन में 2.27 करोड़ की कमाई की थी।
इस फिल्म की कमाई में 16 वे दिन कुछ उछाल देखने को मिला था, 16 वे दिन इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 4.65 करोड़ की कमाई की इसी सब कलेक्शन के साथ Sambahadur ने 16 दिन में Total 16.92 करोड़ रुपए की कमाई की और टोटल इंडिया क्रॉस कलेक्शन 86.20 करोड़ रुपए हो गई थी। इस फाइल ने 16 वे दिन Overscese लगभग 17.40 करोड़ रुपए की कमाई की अगर इस फिल्म के वर्ल्ड वाइड टोटल कलेक्शन की बात करे तो इस फिल्म ने 103.60 करोड़ रुपए की पूरी कमाई की है। अगर बात करे Sambahadur के 17वे दिन की कमाई की तो 17वे दिन इस फिल्म ने इंडिया में 5 से 7 करोड़ की कमाई कर लेगी।