Dunki First Day Advance Collection

Dunki Movie : तो हेलो दोस्तो तो कैसे है आप सब दोस्तो में आज आप सब के लिए लेकर के आया हू बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान के अपकमिंग फिल्म Dunki के बारे में, दोस्तों साल 2023 में शाहरुख खान ने एक से बडकर एक धांसू-धांसू एक्शन फिल्म जवान और पठान किया जिससे उनके फैंस काफी खुश हो गए है। ठीक वैसे ही शाहरुख खान एक और बहुत ही जबरदस्त फिल्म Dunki लेकर के आए रहे है, जिसका इंतजार पूरे किंग खान के फैंस को बेसबरी से है।


Dunki Movie Advance Booking : अगर बात करे Dunki के एडवांस बुकिंग की तो भला शाहरुख खान की कोई मूवी आए और वो सुपरहिट न हो ऐसा हो सकता है क्या जी हां तो आज हम बात करने वाले है शाहरुख खान के अपकमिंग मूवी Dunki के एडवांस टिकट बुकिंग की जिसने कई सारे रिकॉर्ड फिल्म रिलीज से पहले ही तोड़ दिए है। और साल 2023 में फिर से इतिहास रचने आ रही है| बात करे अगर Dunki की एडवांस की तो इसने अब तक इंडिया में कितनी एडवांस बुकिंग की, Overscese में कितनी बुकिंग की,और Worldwide में कितनी बुकिंग की है, इसी बात पर आज हम आपसे आज चर्चा करेंगे। दोस्तो अगर बात करे Dunki फिल्म की तो इसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है क्योंकि इस फिल्म में एक से बडकर एक स्टार कास्ट देखने को आपको नजर आएंगे।


First Week Booking : दोस्तो Dunki मूवी अच्छी कमाई करेगी इसमें कोई संदेह नहीं हैं लेकिन हो सकता है शायद की Dunki मूवी को प्रभाष के आने वाली फिल्म सलार का सामना करना पड़े, क्योंकि प्रभाष की सलार मूवी भी अगले महीने यानी की अगले साल रिलीज हो रही है, लेकिन Dunki मूवी जिस तरह से एडवांस बुकिंग कर रही है अपने पहले दिन,दूसरे दिन,तीसरे दिन,मतलब पूरे वीकेंड जिस तरह से एडवांस बुकिंग देखने को मिल रहा है तो आप समझ ही सकते है शाहरुख खान के fans kitne Excited हैं Dunki के लिए, क्योंकि आगे अभी क्रिसमस और न्यू ईयर आ रहे है जिससे वीकेंड में छुट्टी ही छुट्टी देखने को मिलेगी और फाइल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएंगी।


Director and Producer : आपको बता दूं की इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है और इस फिल्म के प्रोड्यूसर शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान और ज्योति देशपांडे है।
Dunki Movie Star Cast : इस फिल्म में हमे शाहरुख खान के साथ बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, और विक्की कौशल नजर आएंगे। Budget : अगर बात करे फिल्म के बजट की तो Dunki फिल्म को बनाने में 150करोड़ रुपए का बजट आया है।
Release Date : बात करे अगर एडवांस बुकिंग की तो Dunki ने फर्स्ट डे 12 करोड़ रुपए की एडवांस बुकिंग कर ली है और फिल्म के रिलीज के बचे हुए घंटे में फिल्म लगभग 8 करोड़ की बुकिंग कर सकती है और Overscese की बात करे तो यह भी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है Overscese पर लगभग 12 करोड़ से ज्यादा की बुकिंग हो चुकी है, और यह मूवी कल 21 December को सिनेमा घरों में लगेगी तो उम्मीद की जा रही है की यह फिल्म 40 करोड़ की शानदार ओपनिंग करेगी। यह मूवी कॉमेडी,ड्रामा,और एक्शन से भरपूर है,
क्योंकि राजकुमार हिरानी एक जाने माने डायरेक्टर है और उनकी मूवी काफी हिट भी रहती है।

Leave a comment