राघव जुयाल की ये वेब सीरीज आपने नही देखा तो क्या देखा

ग्यारह ग्यारह सीरीज: आजकल इंटरटेनमेंट की दुनिया में दर्शको को वेब सीरीज देखना काफी पसंद आ रहा है, दर्शन ज्यादातर क्राईम, मिस्ट्री, थ्रिलर वाली वेब सीरीज पसंद कर रहे हैं, ऐसी ही एक वेब सीरीज हम आपके लिए लेकर आए हैं जो मिस्ट्री, क्राईम वाली वेब सीरीज है, इस वेब सीरीज का नाम है ‘ ग्यारह ग्यारह ‘ ।

ग्यारह ग्यारह सीरीज Update: ग्यारह ग्यारह वेब सीरीज एक इन्वेस्टिगेटिव, फेंटेसी, ड्रामा वाली वेब सीरीज है, जिसमें आपको काफी धमाकेदार मिस्ट्री देखने को मिलेगी , यह एक धमाकेदार सस्पेंस से भरी हुई वेब सीरीज है, जिसको देखने में दशकों का दिमाग चकरा सकता है, इस सीरीज में तीन-तीन दशकों को एक साथ चलते हुए दिखाया गया है, इस वेब सीरीज में एक पंचाचुली टेक्सटाइल मिल्स को दिखाया जाता है, जिसमें बहुत सारे राज छुपे हुए होते हैं,

वेब सीरीज में कृतिका कामरा और राघव जुयाल एक साथ एक केस का इन्वेस्टिगेशन कर रहे होते हैं, इस सीरीज में धैर्य भी नजर आएंगे, इस सीरीज में अतीत को मेमोरी भविष्य को ड्रीम और वर्तमान को ट्रैप की तरह दिखाया गया है, और 1990, 2001 ,2016 का जिक्र किया गया है|

राघव जुयाल पहली बार अपने अंदाज से हटकर रोल करते नजर आएंगे वैसे तो राघव जुयाल को ज्यादातर दर्शकों को हंसते-हसाते दिखाया गया है, पर इस बार यह कुछ अलग कर रहे हैं, इस सीरीज में राघव जुयाल का किरदार काफी संजीदा है । इस सीरीज के निर्देशक उमेश बिष्ट हैं ।

Leave a comment