Eagle Movie : नमस्कार मित्रों Routine News 24 में आपका स्वागत है,साउथ सिनेमा में तो जैसे एक्शन फिल्म का तूफान आया हुआ है, एक के बाद एक जबरदस्त एक्शन फिल्मों का ट्रेलर रिलीज हो रहा है जिसको देख दर्शक भी काफी उत्साहित हो रहे है,
सालार, कलकी और लाल सलाम जैसी फिल्मों के ट्रेलर के बाद अब साउथ के सुपरस्टार रवि तेजा ने भी अपनी नई फिल्म ईगल का ट्रेलर रिलीज कर दिया है।
फिल्म: Eagle
स्टार कास्ट: रवि तेजा, अनुपमा परमेश्वरम , काव्या थापर, मधु, नवदीप, श्रीनिवास
निर्देशक: कार्तिक गत्तमनेनी
रिलीज डेट: 13 जनवरी 2024
ईगल में दिखेगा धमाकेदार एक्शन: रवि तेजा की फिल्म ईगल में धमाकेदार एक्शन देखने को मिलने वाला है, सुपरस्टार रवि तेजा वैसे भी साउथ फिल्मों में अपने एक्शन के लिए जाने जाते हैं, रवि तेजा की फिल्म ईगल के ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन दिखाया गया है|
ईगल स्टोरी लाईन : फिल्म के ट्रेलर में अनुपमा परमेश्वरम और मधु ,श्रीनिवासन रवि तेजा के किरदार के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं, वह कहते हैं कि वह जंगलों में रहता है कहीं दिखाई नहीं देता पर हर जगह हर समय मौजूद होता है|
रवि तेजा का दिखा दमदार लूक : टीचर में रवि तेजा का बड़े बाल और दाढ़ी में जबरदस्त लुक दिखाया गया है जिसे देख दर्शकों की आंखें बड़ी हो गई है,
रवि तेजा के साथ ये कलाकार भी आएंगे नजर : इस फिल्म में रवि तेजा और अनुपमा परमेश्वरम के साथ काव्या थापर, मधु, नवदीप, श्रीनिवास जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे।
इस दिन होगी रिलीज : कार्तिक के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 13 जनवरी 2024 को सिनेमाघर में रिलीज होगी।