Guntur Karam Movie : साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के फैंस उनकी फिल्म का बहुत समय से इंतजार कर रहे थे, उनकी फिल्म Guntur Karam का अनाउंसमेंट बहुत पहले ही हो गया था पर फिल्म की शूटिंग ना हो पाने के चक्कर में महेश बाबू की इस फिल्म को बनकर तैयार होने में काफी समय लग गया, महेश बाबू के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो अब महेश बाबू की यह फिल्म बनकर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए एकदम तैयार है।
फिल्म: Guntur Karam
स्टार कास्ट: महेश बाबू , श्री लीला, मीनाक्षी चौधरी
निर्देशक: त्रिविक्रम श्रीनिवास
रिलीज डेट: 12 जनवरी 2024
Guntur Karam Movie Story : Guntur Karam फिल्म तेलुगु भाषा की एक्शन ड्रामा फिल्म है, इस फिल्म का टीजर आ चुका है जिसमें सुपरस्टार महेश बाबू एक राउडी का किरदार कर रहे हैं, महेश बाबू का राउडी अंदाज उनके ऊपर काफी दमदार लग रहा है|
फिल्म में है धमाकेदार एक्शन : इस फिल्म में हमको ढेर सारा एक्शन ड्रामा देखने को मिलेगा, फिल्में मे एक पत्रकार होता है जो समाज की बुराइयों और अन्य के ऊपर से पर्दा उठाने की कोशिश करता है, उसे ये करने में ढेर सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इस सब के बीच महेश बाबू भी फस जाते हैं,
Star Cast : इस फिल्म में महेश बाबू के साथ श्री लीला, मीनाक्षी चौधरी भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं।
Release Date : त्रिविक्रम श्रीनिवास के निर्देशन बन रही यह फिल्म 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघर में रिलीज होगी।