Dunki Box Office Grand Opening :

Dunki : हैलो दोस्तो तो कैसे है आप सब दोस्तो आज में आप सब के लिए लेकर के आया हू बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान की आई हुई मूवी Dunki के बारे में रोचक जानकारी लेकर जो आपको बहुत ही रोचक लगेगी, जी हां जैसा की हम सब जानते है शाहरुख खान बॉलीवुड के एक जाने माने अभिनेता है उनकी फिल्म आज तक बहुत कम, कहे तो आटे में नमक के बराबर ही फ्लॉप हुई है। इसी तरह शाहरुख खान ने साल 2023 में एक से बडकर एक सुपरहिट मूवीस किए है । जैसे जवान, पठान और अब Dunki.


First Day Box Office Collection : जी हां अपने सुपरहिट फिल्मों की हैट्रिक लगाने शाहरुख खान अपनी इस मूवी Dunki को 21 December 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया, बॉलीवुड के मशहूर director Raj Kumar Hirani के डायरेक्शन में बनी फिल्म Dunki एक इमोशनल और ड्रामा, कॉमेडी फिल्म है जिसे दर्शकों ने खूब सारा प्यार दिया है| राजकुमार हिरानी ने इससे पहले बहुत से सुपरहिट मूवी बना चुके है जैसे संजू, Pk, लगे रहो मुन्ना भाई,3 idiots, और अब ये Dunki जैसे सुपरहिट फिल्म बनाई है जिसे शाहरुख खान के फैंस काफी पसंद कर रहे है और बहुत पॉजिटिव रिएक्शन भी दे रहे है। और बात करे अगर एडवांस बुकिंग की तो Dunki ने फर्स्ट डे 12 करोड़ रुपए की एडवांस बुकिंग की थी और मूवी रिलीज के बाद फिल्म Dunki ने 30 से 35 करोड़ रुपए की शानदार ओपनिंग की है|


Dunki Beat Aquaman 2 : फिल्म Dunki की ओपनिंग से इंडिया में हॉलीवुड की एक बहुत ही एक्शन और एडवेंचर फिल्म Aquaman the Last Kingdom की आज के दिन कुछ अच्छी खासी ओपनिंग नही देखने को मिली । वही जहा Dunki ने 35 करोड़ रुपए की शानदार ओपनिंग की तो वही Aquaman 2 ने इंडिया में सभी भाषाओं में सिर्फ 2 करोड़ रुपए की कमाई की है, इससे साफ नजर आता है की Jason Momoa की Aquaman the Last Kingdom, फिल्म Dunki के आगे पिट कर रह गई।


Dunki Movie Budget : Dunki मूवी अगर बात करे फिल्म के बजट की तो Dunki फिल्म को बनाने में 150करोड़ रुपए का बजट आया है।
Director and Produer : इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है और इस फिल्म के प्रोड्यूसर शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान और ज्योति देशपांडे है।
Star Cast : इस फिल्म में हमे शाहरुख खान के साथ बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, और विक्की कौशल नजर आएंगे।

Leave a comment