Salaar ने शाहरुख की फिल्म Dunki को पछाड़ा
प्रभास की सलार और शाहरुख की डंकी 1 दिन के अंतराल पर रिलीज हुई थी।
दोनो फिल्मों ने अपने 1st Day के एडवांस कलेक्शन में अच्छा किया।
लेकिन प्रभास की सलार ने शाहरुख की डंकी से ज्यादा का कलेक्शन किया।
जहा डंकी के अपने एडवांस में 5.58 लाख टिकट बिके थे।
वही सलार के पहले दिन के एडवांस में 22.3 लाख टिकट बिक चुके है।
जिससे सिर्फ एडवांस बुकिंग से सलार ने 43.53 करोड़ का कारोबार कर लिया है।
जिससे शाहरुख की डंकी की कमाई पर अच्छा खासा फर्क पड़ रहा है।
Shahrukh Khan की 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में
Learn more