Martin: नमस्कार मित्रों रूटीन न्यूज मे आपका स्वागत है,पिछले कुछ सालो में साउथ सीनेमा,बॉलीवुड की फिल्मों को जबर्दस्त टक्कर दे रही है , जहा बॉलीवुड की फिल्मों को दर्शक नकार रहे है वही साउथ की फिल्मों को जबर्दस्त प्यार दे रहे है , KGF, सालार,बाहुबली जैसी फिल्मों के बाद साउथ सिनेमा रुकने का नाम ही नही ले रही है , साउथ की एक और एक्शन और क्राईम से भरी फिल्मन मार्टीन सिनेमा हॉल में तहलका मचाने के लिए तैयार है ।
मार्टिन फ़िल्म अपडेट: मार्टीन साउथ इंडियन एक्शन फिल्म है , इस फिल्म में कन्नड़ फिल्म के सुपर स्टार ध्रुव सरजा लीड रोल में नजर आने वाले है , ध्रुव सरजा अपनी पिछली फिल्म Pogaru में धुआधार एक्शन करते दिखे थे , इनका एक्शन अंदाज देख दर्शक इनके एक्शन के फैन हो गए थे , Pogaru फिल्म के बाद इनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा बढ़ गई है , अब ध्रुवा सरजा अपनी नई फिल्म मार्टिन में अपने जबर्दस्त एक्शन से दर्शको का मनोरंजन करते नजर आएंगे ।
मार्टिन फिल्म में दिखेगा ध्रुवा सरजा का KGF वाला लुक :
फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, इस फिल्म के ट्रेलर में ध्रुवा सरजा का लूक कुछ कुछ KGF के प्रभास की तरह ही दिखाई दे रहा है , इस फिल्म के ट्रेलर में ध्रुवा सरजा अपनी दमदार बॉडी के साथ काफी खतरनाक दिखाई दे रहे है , फ़िल्म के ट्रेलर में ध्रुवा पाकिस्तान के कैद में दिखाई दे रहे है , वहा उनको जेल में रखा गया है , जेल में कैदी के रूप में ये काफी खूंखार दिखाई दे रहे है ।
ध्रुवा सरजा की नई फिल्म मार्टिन का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज:
ध्रुवा सरजा की फिल्म मार्टिन का ट्रेलर धमाकेदार एक्शन से भरा हुआ है , जो दर्शको को काफी ज्यादा पसंद भी आ रहा है , बात करे इस फिल्म की कहानी की तो , इस फिल्म में ध्रुवा सराज को पाकिस्तानी पकड़ लेते है , और उनको जेल में कैद करके बहुत ज्यादा पीटते है , एक दिन उनकी लड़ाई जय के कुछ कैदियों के साथ कराई जाती है , और ध्रुवा सरजा उनको मारकर जीत जाते है सायद उनको आजाद कर दिया जाता है , पर वो वापस भारत नही आते है , इस फिल्म में ध्रुवा सरजा को देश भक्त दिखाया गया है।
Star Cast: ध्रुव सरजा · 2 वैभवी शनदिल्या · 3 मालविका अविनाश · 4 चिक्कन्ना · 5 लांग निकितिन · 6 साधु कोकिला · 7 गिरिजा लोकेश
Release Date: A.P Arjun के निर्देशन में बन रही ये फिल्म , अगले साल 2024 में रिलीज होगी।