Dacoit Movie : श्रुति हसन इन दिनों काफी चर्चा में है, श्रुति हसन सालार फिल्म में अपना जबरदस्त किरदार निभाने के बाद अपनी एक और नई धमाकेदार फिल्म डकैत लेकर दर्शकों के बीच आने वाली है, जिसका छोटा सा वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए कहा कि, मैं काफी दिनों से इसे आपको दिखाना चाहती थी।
डकैत फिल्म में दिखा श्रुति का अलग अंदाज: डकैत फिल्म का टीजर आ चुका है, फिल्म के टीचर में श्रुति हसन डरी सहमी सी हाथ में बंदूक लिए किसी से अपने आप को बचाने की कोशिश करती नजर आ रही हैं, फिल्म में इनका नया खतरनाक लुक देख उनके फैंस इस फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जब से इस फिल्म का टीजर आया है दर्शकों के बीच यह फिल्म चर्चा का विषय बना हुआ है।
श्रुति हासन के साथ आदिवि शेष भी आएंगे नजर : डकैत फिल्म के टीजर में जब श्रुति हसन बंदूक लिए चल रही होती हैं तो उनके पीछे से आदिवि शेष मुंह पर कपड़ा बांधे आते हैं, जब इन दोनों का आमना सामना होता है, तो श्रुति हसन बहुत डरी हुई हाथ में बंदूक लिए होती हैं और यह दोनों एक दूसरे को अपना एक्स लवर बोलते हैं, जिससे पता चलता है की फिल्म में पहले इनकी कोई लव स्टोरी भी दिखाई जाएगी|
यह फिल्म लव स्टोरी, ड्रामा, रिवेंज वाली फिल्म है, इस फिल्म में दोनों का किरदार काफी दमदार दिखाई दे रहा है जिसे पता चलता है की फिल्म काफी एक्शन से भरी हुई है और दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित करने की काबिलियत रखती है।
दो भाषाओं में एक साथ शूट की जाएगी : डकैत फिल्म को हिंदी और तेलुगु दो भाषाओं में एक साथ शूट किया जा रहा है, यह फिल्म सुप्रिया यारलागड़ा द्वारा निर्मित और अन्नपूर्णा स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा, और इसका निर्देशन शेनिल देव कर रहे हैं, इस फिल्म के मेकर्स ने फिल्म के रिलीज डेट पर से अभी पर्दा नहीं उठाया है।