Top 3 Web series : नमस्कार मित्रों रूटीन न्यूज मे आपका स्वागत है, आजकल इंटरटेनमेंट की दुनिया में फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज को पसंद किया जाने लगा है , फ़िल्म इंडस्ट्री के बड़े से बड़े एक्टर और डायरेक्टर वेब सीरिज को ज्यादा महत्व देते नजर आ रहे है , वेब सीरीज में भरा हुआ सस्पेंस और क्राईम दर्शको को भी काफी ज्यादा पसंद आ रहा है , इसी लिए अच्छे एक्टर वेब सीरीज मे अपनी किस्मत आजमा रहे है , आज हम लाए है आपके लिए 3 ऐसी वेब सीरीज जो आपका दिमाग हिलाकर रख देगी ।
No 1 . क्रिमिनल जस्टिस : क्रिमिनल जस्टिस एक क्राइम,थ्रिलर , सस्पेंस से भरी वेब सीरीज है , जिसमे लेखक ने कहानी को कुछ इस प्रकार घुमाया है की आप सबका दिमाग हिल जायेगा , इस वेब सीरीज में दिखाया गया है की महिलाए केवल बाहर ही नही घर के अंदर भी सुरक्षित नहीं है |
इसकी कहानी में दिखाया जाता है की एक महिला जिसको अपने परिवार की बागडोर संभालने की जिम्मेदारी होती है , वो और कई अलग प्रकार की दिक्कतों।का भी सामना करती है , वेब सिरीज में महिला को उसके पति द्वारा हरैस किया जाता है , और महिला घर की जिम्मेदारियों और रिस्तो को बचाने के लिए बंद कमरे में ये सब सहती है , पर एक दिन उसे एक भूल हो जाती है , जब उसका पति उसको हरैस कर रहा होता है , तब उसके हाथो उसके पति का खून हो जाता है , और वो अपना गुनाह कबूल कर लेती है , इसके बाद पंकज त्रिपाठी जो उसके वकील होते है , उसको बचाने की कोसिस करते है , पूरी वेब सीरीज कोर्ट रूम के इर्द गिर्द ही घूमती नजर आती है ।
No.2.The Family Man : The Family Man एक एक्शन ड्रामा वाली वेब सीरीज है , इस वेब सीरीज में मनोज बाजपेई आपको लीड रोल में नजर आएंगे , इस वेब सीरीज में एक मिडल क्लास फैमिली को दिखाया गया है , जिसमे रहने वाला आदमी अंडर कवर ऐजेंट होता है , जो अपने देश के लिए अपना जान जोखिम में डालकर दूसरो को बचाता है , और वो इस काम को करते हुए अपने परिवार को समय नहीं दे पाता है ,और उसके परिवार को ये सब नहीं पता होता है ।
इस वेब सीरीज में दिखाया गया है की एक देश के लिए जान पर खेलने वाला आदमी अपनी नौकरी और परिवार को एक साथ कैसे संभालता है ।
No.3.असुर : असुर के क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है , अगर आपने ये वेब सीरीज नही देखी तो आपने बहुत अच्छी वेब सीरीज मिस कर दी है, इस वेब सीरीज में अरशद वारसी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे , वेब सीरीज की कहानी इतनी जबरदस्त है की जो कोई एक बार देखना सुरु करेगा वो इसका अंत किए बिना नहीं रुकेगा |
बात करे वेब सीरीज के कहानी की तो इस वेब सीरीज में एक लड़का होता है जो मानसिक रूप से बीमार होता है , वो खुद को कली मानने लगता है , और दुनिया में कलयुग को उसकी चरम सीमा पर ले जाने की कोसीस करता है , उसका मानना ये है की जब किसका काम खत्म हो जाए तो उसके जीवन समाप्त हो जाना चाहिए , वह एक सीरियल किलर की तरह लोगो करने लगता है , और सीबीआई और फोरेंसिक की टीम उसको पकड़ने में लग जाती है , अरसद वारसी फोरेंसिक टीम के हेड होते है और वो उसको पकड़ने की कोसिस करते है ।