Sri Movie : नमस्कार मित्रों रूटीन न्यूज़ 24 में मैं आपका स्वागत करता हूं, बॉलीवुड के सादगी से भरे अपने अभिनय से लोगों के दिलों में राज करने वाले सुपरस्टार राजकुमार राव को आज कौन नहीं जानता, इनकी अपने देश में युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक चाहने वाले हैं क्योंकि यह जब भी कोई फिल्म करते हैं तो ऐसा लगता है कि यह फिल्म उनकी कहानी है,
यह अपने किरदार को बड़े पर्दे पर जीते हैं जिससे उनकी फिल्म देखने वाले उनके अभिनय के दीवाने हो जाते हैं, राजकुमार राव इस बार एक जबरदस्त स्टोरी के साथ दशकों को बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं जो एक बायोपिक फिल्म है, यह फिल्म भारत के सुप्रसिद्ध बिजनेसमैन श्रीकांत बोला के जीवन पर बनाई जा रही है इस फिल्म का नाम श्री है ।
Sri Movie Story Line: श्री फिल्म एक बायोपिक फिल्म है, इस फिल्म में राजकुमार राव अपने अभिनय को एक नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाले हैं, यह फिल्म सुप्रसिद्ध बिजनेसमैन श्रीकांत बोला के जीवन पर बनाई जा रही है जो जन्म से ही नेत्रहीन थे ।
श्रीकांत बोला का जन्म 7 जुलाई 1992 में सीतारापुरम आंध्र प्रदेश में हुआ था, यह जन्म से नेत्रहीन होने के कारण इनको बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ा, उनके पैदा होने के बाद कुछ लोगों को तो यह कहते हुए भी पाया गया कि इनको मार देना चाहिए क्योंकि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब थी|
यह गरीब घर मैं पैदा हुए थे पर उनके माता-पिता ने कभी भी हार नहीं मानी इनके पिता दामोदर और माता ने उनकी परवरिश बहुत ही अच्छे तरीके से की और श्रीकांत को कभी नेत्रहीन होने का एहसास नहीं होने दिया, जब श्रीकांत बड़े हुए तो उनका दाखिला उनके गांव के स्कूल में कराया गया जहां उनका मजाक बनाया जाता था फिर उन्होंने हैदराबाद स्थित एक स्कूल में दाखिला लिया जहां सारे बच्चे नेत्रहीन थे जिसके कारण यहां पर श्रीकांत की पढ़ाई काफी अच्छे ढंग से हुई और उन्होंने दसवीं क्लास 90% अंकों से पास किया, फिर उन्होंने 12 में साइंस लेने की ठानी पर स्कूल वालों ने बोला कि साइंस कोई नेत्रहीन बच्चा नहीं पढ़ सकता, तो स्कूल वालों के खिलाफ उन्होंने केस दर्ज कर दिया जिसमें श्रीकांत को जीत मिली और 12वीं में उन्होंने साइंस में 98% मार्क के साथ पास करके स्कूल वालों की बोलती बंद कर दी, इसके बाद उनको रोकने वाला कोई नहीं था, MIT में दाखिला लेने के बाद वह भारत के प्रथम नेत्रहीन छात्र बन गए जो विदेश MIT जाकर पढ़ाई कर रहे थे ,और अपने देश लौटकर खुद किया कंपनी खोली और आज एक सफल उद्योगपति के नाम से जाने जाते हैं।
Sri Movie Star Cast : इस फिल्म में राजकुमार राव श्रीकांत बोला का किरदार अदा कर रहे हैं और उनके साथ आलिया, ज्योतिका और शरद केलकर जैसे दिग्गज कलाकार नजर आने वाले हैं ।
Sri Movie Release : इस फिल्म को तुषार हीरानंदानी ने डायरेक्ट किया है, और यह फिल्म 10 मई 2024 को सिनेमाघर में रिलीज होगी।