भक्षक मूवी : नमस्कार मित्रों रूटीन न्यूज़ 24 में आपका स्वागत है , आज हम बात करेंगे एक ऐसी फिल्म के बारे में जिसमें समाज में हो रहे बच्चियों पे अत्याचार के बारे में दिखाया गया है , इस फिल्म में बताया गया है की अगर आप कही कुछ गलत हो रहा देखे तो उसके खिलाफ आवाज जरूर उठाएं, आपके एक आवाज उठाने से किसी के साथ हो रहे गलत काम को रोक सकते हैं अगर आप एक आवाज उठाते हैं तो किसी की जिंदगी बदल सकती है, इस वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स लेकर आ रहा है, जिसका नाम है भक्षक।
भक्षक फिल्म स्टोरी: भक्षक फिल्म एक बहुत ही बेहतरीन कहानी को लेकर बनाई गई है, इस फिल्म में समाज के उस हिस्से के ऊपर रोशनी डाली गई है जिसके बारे में यहां कोई बात नहीं करना चाहता, अगर सामने देखता भी है तो नजर अंदाज कर देता है, इस फिल्म में भूमि पांडेकर और संजय मिश्रा ने एक जबरदस्त किरदार निभाया है, इस फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है कि एक बच्चियों का अनाथालय होता है जिसमें बच्चिया रहती हैं जिनके साथ काफी बुरी तरह से बर्ताव किया जाता है, फिल्म में दिखाया गया है कि इन बच्चियों के साथ कैसे देश के कुछ नेता समाज के सम्मानित व्यक्ति और उनके चमचे मिलकर इन बच्चियों का शोषण करते हैं और उनके जीवन को खराब करते हैं।
अनाथालय में होने वाले इन सभी कारनामों का किसी व्यक्ति ने एक रिपोर्ट बनाई होती है, जिसमें उनके काले कारनामों के बारे में सरकार से जांच करने के लिए ग्वार लगाई जाती है पर सरकार इस मुद्दे पर कोई एक्शन नहीं लेती फिर यह रिपोर्ट एक छोटे से चैनल के पत्रकार के पास पहुंचता है और वह अपने सभी साथी के साथ इसके खिलाफ आवाज उठाती है और इन बच्चियों को उसे दरिंदों से आजाद करने की कोशिश करती है।क्या वह उन बच्चियों को वहां से निकाल पाती है?
इस काम में पत्रकार को कितनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, जाने के लिए मेरा आप सबसे अनुरोध है कि इस फिल्म को जरूर देखें और बॉलीवुड में आ रही इन जैसी फिल्मों को सपोर्ट करें धन्यवाद।
भक्षक फिल्म स्टार कास्ट : इस फिल्म में भूमि पांडेकर संजय मिश्रा के साथ आदित्य श्रीवास्तव और ज्योत्सनाथ जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे ।
भक्षक फिल्म रिलीज डेट : बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक पुलकित के निर्देशन में बनी ये फिल्म Netflix पर 9 फरवरी को आ चुकी है , इस फिल्म को आप सब जरूर देखे