Crakk फिल्म : नमस्कार मित्रों रोटीन न्यूज़ 24 में आपका स्वागत है, आज हम आपके लिए लाए हैं बॉलीवुड की एक और जबरदस्त एक्शन से भरी फिल्म के बारे में कुछ नई खबर, इस फिल्म का नाम है क्रैक जीतेगा तो जिएगा , इस फिल्म में आपको बहुत सारा एक्शन स्टंट और एक सस्पेंस से भरी स्टोरी देखने को मिलेगी क्योंकि इस फिल्म में लीड रोल कर रहे हैं बॉलीवुड के एक्शन हीरो और मार्शल आर्ट के स्पेशलिस्ट विद्युत जामवाल, जैसा कि हम जानते हैं की विद्युत जिस फिल्म में रहते हैं उस फिल्म में हमको जबरदस्त एक्शन देखने को मिलता है और यह सारे स्टंट खुद ही करते हैं जिससे दर्शक को फिल्म और भी ज्यादा रियल लगती है |
Crakk फिल्म स्टोरी : क्रैक फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है इस फिल्म के ट्रेलर में बहुत खतरनाक एक्शन सीन है जिसे देखकर लगता है कि यह विद्युत जामवाल की अब तक की आई हुई सभी फिल्मों के एक्शन फिल्मों से ज्यादा धमाकेदार होने वाली है।
बात करें फिल्म के स्टोरी की तो फिल्म के ट्रेलर से इतना तो पता लग गया है कि यह फिल्म एक एक्शन गेम पर आधारित फिल्म है, जिसमें एक लोकल लड़का खेल और पैसा जीतने के लिए जाता है इस गेम में जीतने पर पैसे और हारने पर मौत मिलने वाली होती है , जैसा की फिल्म का नाम है जीतेगा तो जिएगा, इस फिल्म में नोरा फतेही औरअर्जुन रामपाल भी नजर आने वाले हैं , फिल्म में विद्युत जामवाल गेम प्लेयर और अर्जुन रामपाल गेम के होस्ट के रूप में नजर आएंगे , फिल्म जबरदस्त एक्शन से भरपूर सस्पेंस फिल्म होने वाली है जिसे देख दर्शकों के होश उड़ने वाले हैं।
Crakk फिल्म स्टार कास्ट : इस फिल्म में विद्युत जामवाल के साथ अर्जुन रामपाल, नोरा फतेही, एमी जैक्सन जैसे दिग्गज कलाकार नजर आने वाले हैं।
Crakk फिल्म रिलीज डेट : आदित्य दत्त के निर्देशन में बन रही याह फिल्म 23 फरवरी को सिनेमाघर में आने वाले हैं