पंकज त्रिपाठी का कड़क सिंह फिल्म मे दिखा नया अंदाज

Kadak singh : एंटरटेनमेंट की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाले ,ओटीटी प्लेटफॉर्म हो या फिर फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों के दिल में राज करने वाले एवं अपनी सादगी के लिए जाने जाने वाले कलाकार पंकज त्रिपाठी एक बार फिर ओटीटी पर अपने दर्शकों के लिए एक नई फिल्म के साथ दस्तक देने जा रहे हैं जिसका नाम कड़क सिंह है इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।

मूवी – कड़क सिंह
स्टार कास्ट – पंकज त्रिपाठी, संजना सांघी, जया अहसान, पार्वती, परेश पहूजा
डायरेक्टर – अनिरुद्ध राय चौधरी
रिलीज डेट – 8 दिसंबर 2023


Star Cast: इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी के साथ संजना सांघी, जया अहसान , पार्वती , परेश पहूजा जैसे कलाकार नजर आएंगे ।


Story Line: पंकज त्रिपाठी की फिल्म कड़क सिंह का ट्रेलर जब से दर्शकों ने देखा है तब से पंकज त्रिपाठी दर्शकों के बीच में चर्चा के विषय बने रहे हैं इस फिल्म के ट्रेलर में पंकज त्रिपाठी का अभिनय उनके सभी पुरानी फिल्मों और वेब सीरीज से अलग है इस फिल्म के बारे में जब पंकज त्रिपाठी से बात की गई तब उन्होंने खुद कहा कि, यह फिल्म का जो कैरेक्टर है वह उनकी सभी पुरानी किरदारों से काफी लग रहा है उन्होंने बताया, कि इस किरदार को निभाना उनके लिए बहुत ही चुनौती भरा रहा हालांकि हम जानते हैं कि पंकज त्रिपाठी जी को चुनौती वाले किरदार करने में कुछ ज्यादा ही मजा आता है ,जैसे कि उन्होंने मिर्जापुर में कालीन भैया का किरदार करके उस किरदार को सबके दिलों में उतार दिया था

कड़क सिंह फिल्म में पंकज त्रिपाठी एक, श्रीवास्तव ,का किरदार निभा रहे हैं जिसका एक्सीडेंट हो जाता है और वह फिर अस्पताल में उठता है उसके उठने के बाद उसको अपनी पिछली जिंदगी के बारे में कुछ याद नहीं रहता है जिसका फायदा उठाकर लोग उसके रिश्तेदार बन उससे कुछ पता लगाने की कोशिश करते हैं इस फिल्म में संजना सांघी अस्पताल में पंकज त्रिपाठी की बेटी बनने का नाटक करती हैं, और उनकी देखरेख करती हैं तब पंकज त्रिपाठी बोलते हैं कि इस अस्पताल में हर दिन कोई ना कोई मेरा बॉस ,मेरी बेटी और मेरी गर्लफ्रेंड बनकर कुछ पूछने की कोशिश कर रहे है हालांकि उन्हें कुछ याद नहीं आ रहा होता है
इस फिल्म की कहानी पंकज त्रिपाठी के किरदार के इर्द-गिर्द ही घूमती रहती है जो कि उनके पुरानी जिंदगी पर से पर्दा उठाने के कोशिश करते रहते हैं,


Release Date: इस फिल्म का निर्देशन अनिरुद्ध राय चौधरी ने किया है और यह फिल्म 8 दिसंबर 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है

Leave a comment