अक्षय कुमार की मूवी Sky Force का टीजर हुआ रिलीज

Sky Force: एंटरटेनमेंट की दुनिया में अपने एक्शन और कॉमेडी के लिए जाने-जाने वाले बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार एक बार फिर देशभक्ति से भरी फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं वैसे तो उन्होंने बहुत ही देशभक्ति पर बनी फिल्मों में अपने गंभीर किरदार को दिखाया है जो लोगों को काफी पसंद भी आई है अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म Sky Force में वह एक बार फिर अपने गंभीर रूप में दिखाई देंगे

Movie name: Sky Force

Star Cast: अक्षय कुमार,सारा अली खान,निमरत कौर,वीर पहाड़िया,सपना पल्लवी 

Director: संदीप केवलानी

Release date: 2 अक्टूबर 2024


Story Line: अक्षय कुमार हर साल 5 से 6 फिल्म में कर ही लेते हैं जहां सभी कलाकार साल में दो-तीन से अधिक फिल्में नहीं कर पाते अक्षय कुमार पहले भी देशभक्ति फिल्में जैसे बेबी ,रुस्तम, जैसी फ़िल्में कर चुके हैं जिसमें उन्होंने बहुत ही बखूबी सारे किरदार को किया था अब वह एक बार फिर स्काई Sky Force जैसी देशभक्ति फिल्म लेकर आ रहे हैं जो की 1965 की कहानी है जो एक सच्ची घटना पर आधारित है 1965 में जब भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ था

यह तब की कहानी है जब 1965 के युद्ध में भारत देश ने पाकिस्तान पर एक खतरनाक एयर स्ट्राइक की थी जिसके कारण पाकिस्तान युद्ध हार गया था, यह फिल्म ऊस एयर स्ट्राइक की कहानी है जिसमें हमारे जवानों के वीरता और कौशल के बारे में दिखाया गया है इस फिल्म का टीजर आ चुका है जिसमें हमारे भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की आवाज सुनाई दे रही है जिसमें वह बोलते हैं” कि कोई तलवार की नोक पर या एटम बम के दर से कोई हमारे देश को झुकना चाह दबाना चाहे यह देश हमारा दबाने वाला नहीं है” ।


Star Cast: अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में सारा अली खान, निमरत कौर, वीर पहाड़िया ,सपना पल्लवी ,जैसे कलाकार नजर आएंगे ।
Release Date: संदीप केवलानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघर में रिलीज होगी।

Leave a comment