Section 108: एंटरटेनमेंट के इस समय में हम सब हमेशा ही किसी नए टॉपिक पर बनी फिल्म की तलाश में रहते हैं ऐसी कई फिल्में हमको बॉलीवुड के बहुमुखी के प्रतिभा के धनी कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने दिए हैं ऐसे ही एक मूवी एक बार फिर से लेकर आ रहे हैं जिसका नाम section 108 है |
बॉलीवुड के कलाकार नवाजुद्दीन ने बहुत सी ऐसी फिल्में की है जिनमें उनका काम बहुत ही चुनौती पूर्ण रहा है जैसे सीक्रेट गेम ,गैंग ऑफ वासेपुर ,फिरकी अली ,उन्होंने हर फिल्म में अपने किरदार को बखूबी निभाया और दर्शकों के दिलों पर राज किया है |
फिल्म: section 108
स्टार कास्ट: नवाजुद्दीन सिद्दीकी, रेजिना कैसेंड्रा, आसिफ खान, सानंद वर्मा
निर्देशक: रशिक खान
रिलीज डेट: 2 फरवरी 2024
Story Line: Section 108 बॉलीवुड सिनेमा की आगामी हिंदी भाषा की सस्पेंस थ्रिलर मूवी है जिसका टीजर रिलीज कर दिया गया है इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक वकील का किरदार निभा रहे हैं जिसमें वह एक रोमांचक केस को हैंडल करते हैं |
इस फिल्म में रेजिना कैसेंड्रा जो की शिखा सक्सेना का किरदार कर रही है शिखा सक्सेना, सनराइज इंश्योरेंस कंपनी की तरफ से नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पास आती है जो कि वकील, ताहिर खान का किरदार कर रहे होते हैं शिखा सक्सेना सनराइज इंश्योरेंस कंपनी की तरफ से नवाजुद्दीन सिद्दीकी को एक केस देती हैं जिसमें एक अरबपति व्यक्ति लापता होता है और कोर्ट उसे मृत करार करने वाली होती है
कोर्ट अगर उस अरबपति व्यक्ति को मृत करार कर देती है तो शिखा सक्सेना की कंपनी सनराइज इंश्योरेंस को उस मरे हुए अरबपति व्यक्ति के नॉमिनी को बहुत ही बड़ी रकम अदा करनी होगी ,इसीलिए शिखा सक्सेना को यह सब फ्रॉड लगता है और वह इस पर से पर्दा उठाने के लिए नवाजुद्दीन को उस व्यक्ति को ढूंढने का काम देती है और केस लड़ने के लिए कहती है नवाजुद्दीन इस केस को ले लेते हैं और उस अरबपति व्यक्ति को ढूंढने के काम में लग जाते हैं क्या नवाजुद्दीन यह पता लगा पाएंगे कि यह व्यक्ति सच में मरा है या फिर फ्रॉड कर रहा है यह हमें इस मूवी के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।
Star Cast: इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ रेजिना कैसेंड्रा, आसिफ खान ,सानंद वर्मा, रूमी जैसे कलाकार नजर आएंगे।
Release Date: रशिक खान के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2 फरवरी 2024 को सिनेमाघर में रिलीज होगी।