Captain Miller: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार कहे जाने वाले धनुष एक बार फिर अपने नए अंदाज में दिखाई देंगे, धनुष के फैंस काफी समय से धनुष की एक जबरदस्त एक्शन फिल्म के इंतजार में थे, तो अब उनके फैंस का इंतजार खत्म हुआ है ,सुपरस्टार धनुष अपनी नई फिल्म कैप्टन मिलर में एक जबरदस्त लुक में एक्शन करते नजर आएंगे।
साउथ के बहुमुखी प्रतिभा के धनी सुपरस्टार धनुष को हमने बहुत सी फिल्म जैसे – असुरन, मरण जैसी फिल्मों में एक्शन और इमोशन दोनों करते देखा है, कैप्टन मिलर में भी धनुष एक्शन और इमोशन एंगल करते नजर आएंगे ।
मूवी – कैप्टन मिलर
स्टार कास्ट – धनुष शिवा, राजकुमार विनायक, प्रियंका अरुल मोहन, निवेधीता सतीश, संदीप किशन, नस्सर
डायरेक्टर – अरुण माथेश्वरन
रिलीज डेट – जनवरी 2024
Story Line: कैप्टन मिलर का टीजर सुपरस्टार धनुष के जन्मदिन पर रिलीज किया गया था जिसके बाद दर्शकों में धनुष का इस फिल्म में लुक चर्चा का विषय बना हुआ है, इस फिल्म में धनुष बड़े बाल और बड़ी दाढ़ी में बहुत ही खूंखार अंदाज में दिखाई दे रहे हैं|
यह फिल्म एक्शन खून खराबा और इमोशन से भरी हुई है यह फिल्म 1930 से 1940 के समय की कहानी पर आधारित है, जिसमें भारत के बागियों और अंग्रेजी सरकार के बीच की लड़ाई को दिखाया गया है इस फिल्म के टीजर के शुरुआत एक धांसू गोलीबारी से हुई है जिसमें बाग़ी और अंग्रेजों के बीच लड़ाई चल रही होती है जिसके बीच में सुपरस्टार धनुष की एंट्री एक दमदार तरीके से होती है, वह मुंह पर कपड़ा बांधे और हाथ में बंदूक लिए बाइक चलाते हुए अंग्रेजों के ऊपर गोलियां चलाते हैं इस फिल्म में दिखाया गया है कि धनुष का नाम कैप्टन मिलर क्यों पड़ा और वह बागी क्यों हुए।
ऐसा एक्शन सीन देख लगता है कि अगर सब कुछ सही रहा तो धनुष की यह फिल्म भी ब्लॉकबस्टर होने वाली है और यह शायद केजीएफ का भी रिकॉर्ड तोड़ दें।
Star Cast: इस फिल्म में धनुष के साथ शिवा राजकुमार, विनायक,प्रियंका अरुल मोहन, संदीप किशन ,नस्सर ,जॉन कोकेन जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे।
Release Date: अरुण मथेश्वरन के निर्देशन में बन रही यह फिल्म जनवरी 2024 को सिनेमाघर में रिलीज होगी।