Lal Salaam movie: नमस्कार मित्रों रूटिन न्यूज़ में मैं आपका स्वागत करता हूं हम आपके लिए लाए हैं आज एक जबरदस्त मूवी से अपडेट, बॉलीवुड की दुनिया में धमाल मचाने के बाद बीते कुछ सालों में सुपरस्टार रजनीकांत साउथ इंडिया की फिल्मों में अपना जबरदस्त एक्शन अंदाज दिखा रहे हैं l उनकी पिछली फिल्म जेलर में रजनीकांत का एक्शन देख दर्शकों के रॉन्गटे खड़े हो गए थे ,सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म का इंतजार उनके फैंस बहुत ही बेसब्रि से करते हैं और जब उनकी फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होती है तो उनके फैंस अपना सारा काम छोड़कर थिएटर में दिखाई पड़ते हैं। रजनीकांत के फैंस साउथ और बॉलीवुड दोनों ही तरफ जबरदस्त हैं जिससे उनकी बनाई गई कोई भी फिल्म कभी फ्लॉप नहीं जाती, बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के सुपर स्टार रजनीकांत अपनी नई फिल्म लाल सलाम से इंटरटेनमेंट की दुनिया में एक बार फिर हलचल मचाने के लिए तैयार है।
फिल्म: लाल सलाम
स्टार कास्ट: रजनीकांत, विष्णु ,विक्रांत, थम्बी रामय्या, जीवित, निरोशा राधा
निर्देशक: ऐश्वर्या रजनीकांत
रिलीज डेट: 1 जनवरी 2024
Story Line: फिल्म लाल सलाम एक तमिल भाषा की स्पोर्ट एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसमें सुपरस्टार रजनीकांत एक जबरदस्त एक्शन अंदाज में नजर आ रहे हैं, इस फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है ,फिल्म के टीजर की शुरुआत एक क्रिकेट मैच से होती है जिसमें कमेंट्री कर रहा व्यक्ति कहता है कि यह कोई क्रिकेट का खेल नहीं है यह एक प्रकार का युद्ध है|
लाल सलाम फिल्म दो दोस्तों की कहानी पर आधारित है जो एक समय में बहुत पक्के दोस्त होते हैं लेकिन परिस्थितियां ऐसी बनती है कि वह धर्म के कारण बट जाते हैं, और एक दूसरे के कट्टर दुश्मन हो जाते हैं, फिल्म में रजनीकांत सर की एंट्री बहुत ही जबरदस्त होती है वह कार से जबरदस्त एंट्री करते हैं और सभी गुंडो से लड़ते हैं, इस फिल्म में रजनीकांत सर मोईउद्दीन भाई का किरदार निभा रहे हैं जो दोनों धर्म की लड़ाई को सुलझाने के लिए आते हैं और कहते हैं “आपने खेल के साथ धर्म मिला दिया है आपने दोनों धर्म के लोगों के दिमाग में जहर भर दिया है”।
Star Cast: इस फिल्म में रजनीकांत, विष्णु ,विक्रांत, थम्बी रामय्या, जीवित, निरोशा राधा जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे।
Release Date: इस फिल्म का निर्देशन रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या ने किया है और यह फिल्म 1 जनवरी 2024 को बड़े पर्दे पर आएगी।