सिंघम 3 : नमस्कार मित्रों रूटिन न्यूज़ में मैं आपका स्वागत करता हूं मैं आपके लिए लाया हूं बॉलीवुड की दुनिया से एक और बड़ी अपडेट ,बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन अपने दर्शकों के लिए एक बार फ़िर अपनी सबसे अधिक कमाई करने वाली सिंघम फ्रेंचाइजी का नया पाठ लेकर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं, अजय देवगन की पिछली फिल्में कुछ खास अच्छी नहीं चली थी जिसके बाद अजय देवगन के फैंस काफी बेसब्री से उनकी सिंघम 3 का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि सिंघम और सिंघम 2 अजय देवगन के करियर की सुपरहिट फिल्मों में से एक रही हैं इसलिए अजय के फैंस को इस फिल्म से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं।
फिल्म: सिंघम 3
स्टार कास्ट: अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ ,दीपिका पादुकोण ,करीना कपूर
निर्देशक: रोहित शेट्टी
रिलीज डेट: 15 अगस्त 2024
New Update : खबरों की माने तो इस फिल्म को बनाने के लिए सिंघम 3 के मेकर्स एकदम तैयार हैं, इस फिल्म पर काम भी बहुत तेजी से चल रहा है, इस फिल्म के बारे में जब रोहित शेट्टी से बात की गई तो उन्होंने कहा की सिंघम 3 को बनाने के लिए वह काफी ज्यादा उत्साहित हैं क्योंकि इस फिल्म को वह सूर्यवंशी से भी ऊंचे स्तर पर ले जाने वाले हैं।
Singham, Singham returns, Simmba, Sooryavanshi.
— Rohit Shetty (@iamrohitshetty) September 16, 2023
12 Years ago, when we made Singham, we never thought that it would turn into a Cop Uni!
Today, we begin filming #SinghamAgain the 5th film in our cop franchisee.
ISME HUM APNI JAAN LAGA DENGE!
BAS AAPKE PYAAR AUR DUA KI ZARORT HAI pic.twitter.com/6ZdVZEIsYX
रोहित शेट्टी ने बताया कि इस फिल्म की कहानी सिंघम, सिंघम 2 ,सिंबा और सूर्यवंशी से भी हटके होने वाली है।
हमने अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी में देखा कि रोहित शेट्टी के सुपर कॉप्स रणवीर सिंह और अजय देवगन दोनों ही सूर्यवंशी फिल्म में एक साथ दिखाई दिए थे इससे अंदाजा लगाया जा रहा है की सिंघम 3 में भी इन तीनों को एक साथ एक्शन करते हुए दिखाया जाएगा।
Star Cast: इस फिल्म में अजय देवगन के साथ अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ ,दीपिका पादुकोण ,करीना कपूर जैसे कलाकार नजर आएंगे।
Release Date: रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही सिंघम 3 को 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघर में रिलीज किया जाएगा।