साउथ सुपरस्टार सूर्या और बॉबी देओल एक साथ नजर आएंगे फिल्म Kanguva में

Kanguva Movie : साउथ सिनेमा के सुपरस्टार सूर्या के फैंस काफी समय से अपने हीरो की फिल्म का इंतजार कर रहे थे, अब उन सभी फैंस का इंतजार खत्म करने सूर्या अपनी फिल्म kanguva लेकर आ रहे हैं।
इस फिल्म में उनका नया लुक काफी दमदार दिखाई दे रहा है, जिसको देख सूर्या दर्शकों के बीच में चर्चा के विषय बने हुए हैं।

फिल्म: Kanguva
स्टार कास्ट: सूर्या, बॉबी देओल,दिशा पाटनी
निर्देशक: शिवा
रिलीज डेट: 12 अप्रैल 2024


Kanguva movie story Line: सूर्या की Kanguva फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है जिसका फर्स्ट लुक देख दर्शक इस फिल्म में सूर्या की काफी प्रशंसा कर रहे हैं, इस फिल्म में सूर्या लंबे बाल और लंबे दाढ़ी में काफी ज्यादा डरावने दिखाई दे रहे हैं ।


इस फ़िल्म के Teaser की शुरुआत एक जबरदस्त इंट्रो से शुरू होती है जिसकी बैकग्राउंड म्यूजिक काफी दमदार है और इंट्रो में सूर्या के किरदार Kangu के वीरता को बताता है कि kangu से बड़ा और खतरनाक योद्धा इस धरती पर कोई नहीं है कंगू आग की कोख से जन्मा एक वीर योद्धा है जिसके अंदर आग की शक्तियां हैं और यह जहां पर भी युद्ध करने जाता है विजई होकर आता है

इस फिल्म में सूर्या का किरदार कंगू अपने लोग और मानवता के लिए लड़ता है, Kanguva फिल्म में VFX ही बखूबी ढंग से इस्तेमाल किया गया है जिसको देख लगता है कि यह मूवी भी साउथ सिनेमा में हलचल मचाने वाली है, यह फिल्म 350 करोड़ के बजट में बनकर तैयार की गई है।
Kanguva movie Star Cast: इस फिल्म में सूर्या के साथ बॉबी देओल,दिशा पटानी नजर आने वाले हैं|

Kanguva movie Teaser

Kanguva movie Release Date: साउथ सिनेमा के निर्देशक शिवा के निर्देशन में बनकर तैयार हुई यह फिल्म Kanguva 12 अप्रैल 2024 को सिनेमाघर में रिलीज होगी।

Leave a comment