गॉडजिला और कॉन्ग का दिखा धमाकेदार अंदाज

गॉडजिला x कॉन्ग- एक नई दुनिया: नमस्कार दोस्तों रूटीन न्यूज में आपका स्वागत है ,
हॉलीवुड की फिल्मों का इंडिया में एक बहोत बड़ा मार्केट रहा है , इंडिया में दर्शक हॉलीवुड फिल्मों के दीवाने है , हॉलीवुड फिल्मों में होने वाले ऐक्शन और VFX हमारे यहा काफी पसंद किया जाता है , तो वार्नर ब्रदर्स फिल्म द्वारा एक बार फिर ऐक्शन और VFX से भरपूर फिल्म गॉडजिला x कॉन्ग एक नई दुनिया लाई जा रही है , इस फिल्म में दर्शको के लिए ढेर सारा एक्शन और धमाल दिखाई देने वाला है ।

फिल्म: गॉडजिला x कॉन्ग- एक नई दुनिया
स्टार कास्ट: रेबेका हॉल,ब्रायन टायरी हेनरी,डैन स्टीवंस,कायली हॉटल,एलेक्स फर्न्स,फला चेन
निर्देशक: एडम विंगार्ड
रिलीज डेट: 12 अप्रैल 2024

स्टोरी लाईन: गॉडजिला x कॉन्ग- एक नई दुनिया हॉलीवुड की एक्शन फिल्म है , जो 2021 में आई फिल्म ‘ गॉडजिला vs किंग कॉन्ग’ की अगली फिल्म है , ‘ गॉडजिला vs किंग कॉन्ग फिल्म में गॉडजिला और कॉन्ग आपस में लड़ते हुए दिखाए गए थे , पर गॉडजिला x कॉन्ग फिल्म में दोनो एक साथ मिलकर कुछ बुरी ताकतों से लड़ते हुए दिखाई देंग, इस फिल्म का ट्रैलर रिलीज कर दिया गया है , इसमें दिलाया जाता है की इस धरती पर हम अकेले नहीं है , धरती के भीतर बहोत सी अंजनी ताकते भी है जिनसे हम अभी अनजान है ।


इस फ़िल्म के ट्रेलर में दिखाया गया की कॉन्ग रेगिस्तान में पिरामिडों की सतह को खोद रहा है, इस फ़िल्म में कॉन्ग को यह भी पता चलता है की टाइटंस को मारा गया है जिसके कंकाल गॉडजिला vs किंग कॉन्ग में दिखाया गया था ।
इस फिल्म में गॉडजिला और कॉन्ग एक साथ धरती को बचाने के लिए लड़ते है , इस फिल्म में दुनिया के लिए खतरा बन रहे लाल बालों वाले टाइटंस के साथ , गॉडजिला और कॉन्ग एक साथ लड़ते है और दुनिया को बचाते है । यह फिल्म गॉडजिला फ्रेंचाइजी की 38 वी फ़िल्म है, जो फिल्मों की दुनिया में धमाल मचाने के लिए तैयार है , यह फिल्म अंग्रेजी,हिंदी भाषा के साथ – साथ तमिल में भी रिलीज की जाएगी ।


स्टार कास्ट : इस फिल्म में हमें रेबेका हॉल,ब्रायन टायरी हेनरी,डैन स्टीवंस,कायली हॉटल,एलेक्स फर्न्स,फला चेन जैसे कलाकार दिखाई देंगे ।

Godzilla x Kong The New Empire

रिलीज़ डेट्स: एडम विंगार्ड के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 12 अप्रैल 2024 को सिनेमा घरों में रिलीज होगी।

Leave a comment