Crakk: मनोरंजन की दुनिया में अपने एक्शन से धमाल मचाने वाले और अपने खतरनाक स्टंट को खुद करने वाले सुपर स्टार जिन्होंने कमाडो, आईबी 71 ,जंगली ,बादशाहो जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपने एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले एक्टर विद्युत जामवाल अपनी नई फिल्म Crakk के साथ बॉलीवुड की दुनिया में धमाल मचाने के लिए तैयार है ।
विद्युत जामवाल ने अपनी एक्शन फिल्मों से अपने फैन्स के दिलो में एक अलग जगह बनाई है ।इनकी किसी भी फिल्म में ये ऐसे – ऐसे एक्शन स्टंट करते दिखाई देते है , जिसे देख दर्शको की आंखे बड़ी हो जाती है ।
फिल्म: Crakk
स्टार कास्ट: अर्जुन रामपाल, विद्युत जामवाल, नोरा फतेही
निर्देशक: आदित्य दत्ता
रिलीज डेट: 23 फरवरी 2024
स्टोरी लाईन: विद्युत जामवाल की फिल्म Crakk , बॉलीवुड की हिंदी भाषा की आगामी फिल्म है , जिसमे गरीब झुग्गियों में होने वाले एक्स्ट्रीम स्पोर्ट्स को लेकर उनमें रहने वाले लोगो के जज्बे को दिखाया गया है ,
इस फिल्म में विद्युत जामवाल कई सारे स्टंट सीन करते नजर आएंगे , इस फिल्म को लेकर बात करते हुए विद्युत जामवाल ने कहा कि , हमारे इंडस्ट्री के मूवी को देखते हुए हमे लगता है की अब हमे कहानियों की सीमाओं को तोड़ के अब एक अलग ही कांसेप्ट पर फिल्म बनानी चाहिए , इसी लिए विद्युत जामवाल ने झुग्गियों में हो रहे एक्स्ट्रीम स्पोर्ट्स और उन लोगो की जिंदगी में हो रही परेशानियों के उपर फिल्म बना रहे है ,इस फिल्म का टाइटल है ‘ जीतेगा तो जिएगा ‘ ।
स्टार कास्ट: इस फिल्म में विद्युत जामवाल के साथ अर्जुन रामपाल, और नोरा फतेही नजर आएंगी ।
रिलीज डेट: यह फिल्म 23 फरवरी 2024 को सिनेमा घरों में रिलीज होगी।l