Dry Day Movie : नमस्कार मित्रों रूटीन न्यूज़ 24 में, मैं आपका स्वागत करता हूं आज मैं आपके लिए लाया हूं एंटरटेनमेंट की दुनिया से एक और खबर, जिसमें हम बात करेंगे पंचायत और कोटा फैक्ट्री से अपना नाम बनाने वाले जितेंद्र कुमार की आने वाली फिल्म ड्राई डे के बारे में।
जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू भैया ने इंटरटेनमेंट की दुनिया में अपनी एक अलग जगह बना लि है, और यह एक बार फिर एक नए किरदार के साथ कॉमेडी और इमोशन का तड़का लगाने के लिए तैयार है।
Dry Day Movie Story Line: सचिव जी और जीतू भैया के जैसे किरदार से दर्शकों के दिल में एक अलग जगह बनाने के बाद जितेंद्र कुमार एक बार फिर अपनी नई फिल्म ड्राई डे के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं ,जितेंद्र कुमार की फैन फॉलोइंग बच्चे ,बड़े और महिलाओं, सभी में है क्योंकि इन्होंने कोटा फैक्ट्री और पंचायत में जिस प्रकार की एक्टिंग की थी वह देखते ही बनती है, जितेंद्र कुमार ने अपने छोटे-छोटे किरदार से दर्शकों का दिल जीत लिया है, फिल्म ड्राई डे में जितेंद्र कुमार एक नए किरदार के साथ आ रहे हैं, इस फिल्म की कहानी के माध्यम से मेकर्स इस समाज में शराब द्वारा चल रही बुराइयों को दर्शाया है और इसका विरोध करने को भी बताया है, इस फिल्म की कहानी नशे की लत पर है, जिसमें आदमी अपने प्यार और परिवार दोनों के साथ कैसे रहता है, इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, यह एक कॉमेडी ड्रामा मूवी है जिसमें जितेंद्र कुमार ,गन्नू का किरदार निभा रहे हैं जो एक नेता बनने का सपना देख रहा होता है|
इस फिल्म में दिखाया गया है कि शराब का उपयोग लोग चुनाव में किस प्रकार वोट के लिए करते हैं, इनके ट्रेलर में जितेंद्र कुमार एक स्टेज पर अपने चुनावी भाषण दे रहे होते हैं और अंत में स्टेज पर ही शराब पीते दिखाई देते हैं ,फिल्म जितेंद्र कुमार के साथ अभिनेत्री श्रिया पिलगावकर काम कर रहे हैं इसमें श्रिया ‘ निर्मला’ जितेंद्र की प्रेमिका का किरदार निभा रही हैं, जिससे जितेंद्र कुमार शादी कर लेता है और कॉरपोरेटर बनने का वादा करते है। फिल्म में अन्नू कपूर भी है जो एक बड़े नेता के रूप में नजर आएंगे, अन्नू कपूर जितेंद्र कुमार को कॉर्पोरेट बनाने का वादा करते हैं, पर एक दिन जितेंद्र कुमार शराब के विरोध में आ जाते हैं और अन्नू कपूर उनसे नाराज हो जाते हैं जिससे जितेंद्र कुमार दुखी हो जाते हैं और स्वयं चुनाव लड़ने का सोचते हैं।
क्या जितेंद्र कुमार शराब बंद कर पाएंगे और चुनाव जीत कर अपना वादा पूरा कर पाएंगे?
Dry Day Movie Star Cast: इस फिल्म में जितेंद्र कुमार, श्रिया पिलगांवकर और अन्नू कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे |
Release Date: सौरभ शुक्ला द्वारा निर्देशित यह फिल्म 22 दिसंबर को अमेजॉन प्राइम ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी।