एक बार फिर रजनीकांत और अमिताभ एक साथ इस मूवी में आएंगे नजर

थलाइवर 170 :हैलो दोस्तो तो कैसे है आप सब तो दोस्तों आज में आप सबके लिए लेकर के आया हूं एक बहुत ही रोचक खबर जिसको पड़कर आप भी खुश हो जायेंगे, जी हां में बात कर रहा हू साउथ के सबसे बड़े सुपरस्टार रजनीकांत के थलाइवर 170 फिल्म के बारे में , तो दोस्तो जैसा की हम सबको पता है की सुपरस्टार रजनीकांत अपने करियर के आखरी चरण में है, यह फिल्म इनकी फिल्मी करियर की 170 फिल्म तो होने ही वाली है, उसके साथ साउथ के सबसे बड़े सुपरस्टार रजनीकांत सर के साथ बॉलीवुड के बिग बी कहे जाने वाले The Great Amitabh Bachchan जी भी इनके साथ इनके मूवी में नजर आने वाले है।

Big B Debue in Tamil Movie :यह अमिताभ बच्चन के फिल्मी करियर की पहली तमिल फिल्म होगी।इससे पहले अमिताभ बच्चन जी तमिल फिल्म में अपना डेब्यू करने वाले थे, लेकिन वहा के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के साथ थोड़ा कहा सुनी हो जाने के कारण उन्होंने उस फिल्म को लात मार दिया और अब वह अपने पुराने दोस्त The Great Rajni Sir जी के साथ तमिल फिल्म की डेब्यू करने जा रहे है।


Rajni Sir and Amitabh Bachchan :बात करे तो अमिताभ जी और रजनीकांत जी इस फिल्म से पहले एक मूवी ने नजर आए थे, वह मूवी भी सुपरहिट थी जिसका नाम था ‘हम’ यह मूवी 1991 में आई थी इस फिल्म में रजनीकांत,अमिताभ बच्चन के साथ गोविंदा और विलेन के रूप में डैनी भी थे।
Villain :तो बात करे इस मूवी के विलेन की तो इस मूवी में विलेन के लिए विक्रम को सलेक्ट किया गया था, लेकिन विक्रम ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया| तो फिर इस फिल्म के डायरेक्टर TJ Gnanavel ने पुष्पा 2 मूवी के विलेन Fahadh Faasil को सलेक्ट किया गया है।


Story line:इस फ़िल्म में रजनी सिर की बात की जाए तो वो लीड रोल में एक मुस्लिम पुलिस वाले के रूप में नजर आएंगे।
रजनी सर की अभी की हाल फिलहाल में ब्लॉकबस्टर मूवी जेलर फिल्म काफी अच्छी थी जिसे दर्शकों ने खूब सारा प्यार दिया उसी तरह रजनी सिर के फैंस को थलाईवर 170 की भी बहुत बेसब्री से इंतजार है।
थलाईवर 170 Star Cast :थलाईवर 170 में रजनीकांत,अमिताभ बच्चन,फहद फ़ासिल,मन्जू योद्धा,दशहरा विजयन,राणा दग्गुबाती,रितिका सिंह नजर आएंगे।

Leave a comment