Bagheera फिल्म में Black Panther की तरह दिखे श्री मुरली

Bagheera : आजकल इंटरटेनमेंट की दुनिया में हम्बल फिल्म काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई है क्योंकि इसके बैनर तले केजीएफ, सालार, कांतारा जैसी बड़ी कमाई करने वाली फिल्में बनी हैं, हम्बल फिल्म एक बार फिर एंटरटेनमेंट की दुनिया को हिलाने के लिए श्री ‘ मुरली’ की फिल्म बघीरा के साथ दस्तक देने जा रही है जो की एक बड़ी बजट की फिल्म है और यह बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है।

फिल्म: Bagheera
स्टार कास्ट: श्री मुरली,रुक्मणी वसंत , अच्युत कुमार, रंगायना रघु, गरुडा राम, प्रकाश राज
निर्देशक: Dr. Suri
रिलीज डेट: 26 जनवरी 2024


Bagheera Movie Update: श्री मुरली की फिल्म बघीरा का टीजर रिलीज कर दिया गया है जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है इसके टीजर को देख दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्सुक है क्योंकि यह फिल्म भी केजीएफ की तरह ही डार्क थीम पर बनी है और इसकी कहानी प्रशांत नील ने लिखी है, पर इस फिल्म का निर्देशन Dr. Suri कर रहे हैं, बघीरा फिल्म के टीजर में श्री मुरली को पुलिस के वर्दी में दिखाया गया है पर जहां समाज में बुराइयां फैली हो, और जंगल राज चल रहा हो वहां पर पुलिस क्या ही कर सकती है तो इसीलिए श्री मुरली पुलिस का अवतार छोड़ बखिरा के अवतार में आते हैं और जंगल राज को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं|

इस फिल्म में मुरली का लुक काफी खतरनाक है वह ब्लैक बाघ का कपड़ा पहने बहुत ही डरावने दिखाई दे रहे हैं इस फिल्म के टीजर में कुछ सींस तो बहुत ही खतरनाक है जिसमे मुरली बाघ का कपड़ा पहने गुंडो से लड़ रहे हैं और उनको बहुत ही बुरी तरह मारते हैं बघीरा फिल्म केजीएफ, RRR, कांतरा की तरह ब्लॉकबस्टर होने वाली है।

Star Cast: श्री मुरली की फिल्म में रुक्मणी वसंत , अच्युत कुमार, रंगायना रघु, गरुडा राम, प्रकाश राज जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे।
Release Date: Dr. Suri के निर्देशन में बन रही है फिल्म 26 जनवरी 2024 को सिनेमाघर में रिलीज होगी।

Leave a comment