Kaatera फिल्म में जगपति बाबू से भिड़े सुपरस्टार दर्शन

Kaatera : South Indian film आज कल कुछ ज्यादा ही चल रही है ।
जब से KGF, RRR, Bahubali जैसी फिल्में आई है , तब से दर्शक south की नई फिल्मों का इंतजार काफी बेसब्री से करते है, जैसे फिल्म रिलीज होती है वह बॉक्स ऑफिस पर हिट हो जाती है, तो इस साउथ फिल्मों की आंधी में साउथ सुपर एक्शन स्टार ‘ दर्शन’ अपनी नई फिल्म Kaatera के साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं|

फिल्म: Kaatera
स्टार कास्ट: दर्शन, जगपति बाबू और आराधनाराम
निर्देशक: तरुण सुधीर
रिलीज डेट: 29 दिसंबर 2023


Kaatera Movie Update: Kaatera मूवी का ट्रेलर आ चुका है, ट्रेलर में एक्शन लव और क्राइम सब दिखाया गया है, जिसे दर्शक काफी पसंद भी कर रहे हैं, इस फिल्म के ट्रेलर में हमें जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है, जिससे पता चलता है की सुपरस्टार दर्शन अपनी एक्शन से धमाल मचाने के लिए तैयार हैं, Kaatera फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत एक पुलिस इन्वेस्टिगेशन से होती है जहां ढेर सारी मानव की खोपड़ी बरामद होती है, फिर दर्शन को पूजा करते दिखाया जाता है, पूजा में लड़ाई शुरू होती है जहां दर्शन बहुत सारे गुंडो से अकेले लड़ते दिखाई देते हैं, फिल्म में दर्शन का खतरनाक रूप दिखाया गया है ,इस फिल्म में दर्शन ढेर सारा एक्शन करते नजर आ रहे हैं |

आगे ट्रेलर में दर्शन एक बच्चे के साथ अपनी अलग दुनिया बसाते हैं जिसमें आराधना उनकी प्रेमिका है, यह तीनों अपनी जिंदगी अच्छे से जी रहे होते हैं तभी उनकी जिंदगी में जगपति बाबू अपने विलेन के किरदार में एंट्री लेते हैं और दर्शन को एक बार फिर लड़ने पर मजबूर कर देते हैं, जगपति बाबू के अत्याचार के खिलाफ दर्शन एक बार फिर हथियार उठा लेते हैं और अपने पुराने खतरनाक अंदाज में वापस आकर जगपति बाबू के खिलाफ जंग छेड़ देते हैं।

Star Cast: इस फिल्म में सुपरस्टार दर्शन के साथ जगपति बाबू और आराधनाराम नजर आएंगे।

Kaatera Official Trailer

Release Date: तरुण सुधीर के निर्देशन में बन रही है फिल्म 29 दिसंबर 2023 को सिनेमाघर में रिलीज होगी।

Leave a comment