Naa Saami Ranga : साउथ सिनेमा के सुपरस्टार नागार्जुन को कौन नहीं जानता, उनकी इंडिया में बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है, उनके फैंस बहुत समय से उनकी फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं, तो उनका इंतजार अब खत्म हुआ, नागार्जुन अपनी नई फिल्म Naa Saami Ranga के साथ बड़े पर्दे पर दर्शकों का प्यार बटोरने आ रहे हैं सुपरस्टार नागार्जुन की फिल्म Naa Saami Ranga एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जो दर्शको को एंटरटेन करने के लिए तैयार है।
फिल्म: Naa Saami Ranga
स्टार कास्ट: नागार्जुन, अल्लारी नरेश ,आशिका रंगनाथ , मिरना , रवि वर्मा , रुखसार ढिल्लों
निर्देशक: Vijay Binni
रिलीज डेट: जनवरी 2024
Naa Saami Ranga Movie Update: द घोस्ट ,डॉन और मास जैसी बहुत सारी फिल्मों में जबरदस्त एक्शन करने के बाद सुपरस्टार नागार्जुन अपनी नई फिल्म Naa Saami Ranga के साथ एक बार फिर एक्शन करते दिखाई देंगे, इस फिल्म का टीजर उन्होंने अपने जन्मदिन पर रिलीज किया जिसमें वह एक शराब के अड्डे पर बैठे होते हैं और उनके कुछ दोस्त वहां पर आते हैं और उनके किरदार के बारे में बात करते हैं उस अड्डे पर बैठे गुंडे उनके दोस्त की बात मजाक में लेते हैं, तब नागार्जुन का फर्स्ट लुक दिखाई देता है और फिर वह उन गुंडो को पीटते हैं|
फिल्म के टीजर में नागार्जुन का फेस लुक लंबे, बाल चेहरे पर खून और हाथ में सिगरेट लिए काफी खतरनाक दिखाई पड़ते हैं जिससे पता चलता है कि नागार्जुन एक बार फिल्म अपने पुराने एक्शन अंदाज में दिखाई देंगे। बात करें इस फिल्म के कहानी की तो यह दोस्ती और प्यार पर आधारित कहानी है।
Star Cast: इस फिल्म में नागार्जुन के साथ अल्लारी नरेश ,आशिका रंगनाथ , मिरना , रवि वर्मा , रुखसार ढिल्लों जैसे बड़े कलाकार दिखाई देंगे।
Release Date: यह फिल्म जनवरी 2024 में सिनेमा घरों में रिलीज होगी।