Operation valentine : नमस्कार मित्रों रूटीन न्यूज 24 में, मैं आपका स्वागत करता हूं, आज हम आपके लिए लाए हैं, साउथ सिनेमा के हैंडसम, हीरो वरुण तेजा की नई आनेवाली फिल्म Operation valentine की कुछ खास बाते । वरुण तेजा बड़े समय से अपनी कोई फ़िल्म नही लाए है , वैसे भी इनकी बहोत कम फिल्मे आती है, पर जो भी फिल्म आती है वो सुपर हिट जाति है ,तो ये एक बार फिर एक धमाकेदार देशभक्ति फिल्म Operation valentine लेकर दर्शको का मनोरंजन करने आ रहे है ।

Operation valentine Update: वरुण तेजा की फिल्म Operation valentine south सिनेमा की आगामी तेलगु भाषा की फिल्म है, यह एक देश भक्ति फिल्म है , जो एक रीयल स्टोरी पर बेस्ड फिल्म है।
इस फ़िल्म की कहानी भारत के द्वारा पाकिस्तान पर हुए एयर स्ट्राइक पर आधारित है , हो सकता है की इस फ़िल्म की कहानी तबकी है जब , 14 फरवरी 2019 को वेलेंटाइन डे के दिन पूरे देश मे लव का माहोल था ,तभी जैश – ए मोहम्मद के एक आतंकवादी ने सीआरपीएफ के जवानों के काफिले पर हमला किया। इस हमले में हमारे 40 जवान शहीद हो गए , इसी हमले का बदला लेने के लिए भारत देश ने पाकिस्तान के उन ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर दी ,जहा पर आतंकवादी छिपे हुए थे |

फ़िल्म Operation valentine में, एयर स्ट्राइक के बारे में दिखाया गया है ,की हमारे जवान कितनी बहादुरी से दूसरे देश में फाइटर प्लेन के साथ कैसे जाते है , और सभी आतंकवादी ठिकानों पर हमला करके सभी आतंकवादियों को मार देते है ,अगर ये कहानी इस फिल्म की है तो यह फिल्म बालाकोट एयर स्ट्राइक पर बेस्ड है , जिसमे हमारे एयर फोर्स के जवानों के वीरता और शौर्य को दिखाया गया है |
वरुण तेजा का देशभक्ति अंदाज: फिल्म में वरुण तेजा, अर्जुन देव का किरदार निभा रहे है , फिल्म का टीजर आ चुका है , जिसमे देसभकी बैगराउंड और वरुण तेजा के डायलॉग काफी दमदार है , टीजर में वरुण कहते है की ” हमारे देश के दुश्मनों को ये बताना होगा की ये देश सिर्फ गांधी का ही नहीं सुभाष चंद्र बोस का भी है ” ये सुन कर तो रोंगटे खड़े हो जाते है ।
इस फिल्म में मनुषी छिल्लर एक रडार ऑफिसर के किरदार में नजर आ रही है ।