Salaar ने Box Office पर Advance booking पर कमाए इतने करोड़

सलार बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने की पूरी तैयारी में हैं। जिसे 22 December को रिलीज किया जाएगा।

फिल्म की अब तक 6.78 लाख की टिकट एडवांस में बिक चुकी है

जिसने अब तक एडवांस बुकिंग में 13.50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।

इस फिल्म से प्रभास और प्रशांत नील पहली बार साथ काम कर रहे है।

इससे पहले प्रभास की अदिपुरुष ने अपने पहले दिन advance booking में 26.50 करोड़ की कमाई की थी।

इससे पहले नील ने पिछले साल KGF Chapter 2 बनाई थी जो कि बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दी थी।

सलार की भिड़ंत शाहरूख खान की फिल्म Dunki से होने वाली है जो कि 21 December को रिलीज होगी।

January 2024 में रिलीज 6 बड़ी फिल्में जो तोड़ेंगी सभी का रिकॉर्ड