Dunki ने एडवांस बुकिंग में कमाए 10 करोड़ से ज्यादा
Dunki ने एडवांस बुकिंग में कमाए 10 करोड़ से ज्यादा
जिसमे वह अपने ड्रीम डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ काम कर रहे हैं।
जो की आपको कल यानी 21 December को देखने को मिल जाएगी।
Dunki की अब तक देश भर में 3.67 लाख टिकट बिक चुकी है।
शाहरूख खान की डंकी ने अपने पहले दिन एडवांस बुकिंग में 10.40 करोड़ की कमाई कर ली है।
डंकी शाहरुख की इस साल की तीसरी फिल्म होने जा रही है ।
इससे पहले इनकी Pathaan और Jawan ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।
वही डंकी का clash प्रभास की सलार से भी होगा जो 22 December को रिलीज होगी।