War 2 मे ऋतिक और Jr NTR की जोड़ी मचाएगी धमाल

War 2 Movie : नमस्कार मित्रों Routine News 24 में आपका स्वागत है हर रोज की तरह हम आपके लिए लाए हैं एंटरटेनमेंट की दुनिया से बड़ी अपडेट, इस समय साउथ की फिल्मों की है आंधी में बॉलीवुड की फिल्में बहुत कम ही चल पा रहे हैं पर अब यह नहीं होगा बॉलीवुड वालों ने अब दर्शकों को एक्शन, स्टोरी और ड्रामा से भरपूर फिल्म बना कर खुश करने में लगे हुए हैं, अभी कुछ दिनों पहले ही बॉलीवुड की फिल्म एनिमल ने जबर्दस्त कमाई की और इस फिल्म के एक्शन तो दमदार ही थे, अब बॉलीवुड के हैंडसम हंक कहे जाने वाले सुपर एक्शन हीरो ऋतिक रोशन अपनी फिल्म वार 2 लेकर आ रहे हैं, जब से वार 2 का अनाउंसमेंट हुआ है तब से दर्शकों के बीच यह फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है।

फिल्म: War 2
स्टार कास्ट: ऋतिक रोशन , जूनियर एनटीआर , कियारा आडवाणी, जॉन अब्राहम
निर्देशक: आयान मुखर्जी
रिलीज डेट: 14 अगस्त 2025


War 2 Movie Update: फिल्म वार 2 बॉलीवुड की हिंदी भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली है, इससे पहले ऋतिक रोशन की फिल्म वार आई थी जो एक एक्शन क्राईम थ्रिलर फ़िल्म थी, जिसमें ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ अपनी जबरदस्त बॉडी के साथ एक दमदार अंदाज में एक्शन करते नजर आए थे, तो इस बार वार 2 उससे भी जबरदस्त होने वाली है क्योंकि इस फ़िल्म में एक सुपर एक्शन स्टार जूनियर एनटीआर की एंट्री हो गई है।
हम सब ने RRR फिल्म में जूनियर एनटीआर का जबरदस्त सीन देखा ही था ,जिसने दर्शकों के दिलों में एक आग लगा दी थी, जब वह दो खंभों से बंधे कोड खा रहे थे, यह दमदार सीन के बाद अब जूनियर एनटीआर अपनी नई फिल्म वार 2 में ऋतिक रोशन के साथ एक्शन करते नजर आएंगे, एनटीआर के इस फिल्म में आने की खबर को सुनकर दर्शक इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित है, कि यह फिल्म कब बड़े पर्दे पर रिलीज होगी, जूनियर एनटीआर के फैंस वार 2 का बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, देखते हैं कि बॉलीवुड के हैंडसम हंक और साउथ के सुपरस्टार एक्शन हीरो कैसे वार 2 से बड़े पर्दे पर आग लगाते हैं।


Star Cast: इस फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ टाइगर श्रॉफ, कियारा आडवाणी, जॉन अब्राहम नजर आने वाले हैं।
Release Date: आयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघर में रिलीज होगी।

Leave a comment