Animal Movie के एक्शन सीन्स देख रोंगते खड़े हो गए।

Animal Movie: यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। जिसमें रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं फिल्म में ढेर सारे एक्शन सीन देखने को मिलेंगे फिल्म की कहानी आप और बेटे के प्यार पर आधारित है। फिल्में दिखाया गया है कि रणबीर कपूर अपने पिता पर हुए वार का बदला लेता है।


फिल्म – एनिमल
स्टार कास्ट – रणबीर कपूर, रश्मिका मंडाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल, और शक्ति कपूर
डायरेक्टर – संदीप रेड्डी वांगा
ड्यूरेशन – 3h : 22min
IMDb Rating – 7.9/10

Animal Movie Story Line: फिल्म में रणबीर कपूर पहली बार खूंखार रोल में नजर आए हैं। फिल्म की कहानी ऐसी है कि रणविजय सिंह (रणबीर कपूर) अपने पिता बलवीर सिंह(अनिल कपूर) के प्यार के लिए कुछ भी कर सकते हैं लेकिन उन्हें उनका प्यार मिल नहीं पता।


फिल्म में दिखाया गया है कि रणबीर कपूर अपने पिता की पूजा करते हैं और हमेशा चाहते हैं कि उनके पिता का प्यार उन्हें मिलता रहे लेकिन ऐसा होता नहीं है क्योंकि एक बार जब वह छोटे थे तब स्कूल में उनकी बहन की रैगिंग के चलते उन्होंने एक लड़के को गोली मार दी थी जिसे उनके पिता उनको बोर्डिंग स्कूल में भेज देते हैं। फिर वह जब बड़े होकर वापस आते हैं तो उनके पिता पर हुए वार का बदला लेते हैं जिसमें खूब सारी एक्शन सीन दिखाए गए हैं। बाकी की कहानी आपको मूवी देखने के बाद ही पता चलेगी।


Animal में Rashmika Mandana: इस मूवी में एक बार फिर रश्मिका मंडाना दिखा दिया है कि वह एक टाइम के लिए नहीं आई है वह लंबे समय के लिए इंडस्ट्री में अपना पहचान बनाने के लिए आई है। मूवी में रश्मिका मंडाना रणबीर कपूर की वाइफ का रोल निभाती हुई दिख रही है जिसमें उन्होंने काफी अच्छा रोल निभाया है। फिल्म में रोमांटिक सीन भी लिए गए हैं।

Rashmika Mandana


Animal Movie First Day Collection: फिल्म को देखने के लिए लोग काफी उत्साह उत्साहित है फिल्म ने देश भर में अच्छा कारोबार किया है सिर्फ हिंदी में इसने 54 करोड़ का कारोबार किया है वही पूरे भारत में इसने 63 करोड़ का कारोबार कर लिया है बात करें देशभर की तो इसने 100 करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा पूरे देश भर में पार कर लिया है।


फिल्म को देशभर में 1 December को रिलीज कर दिया गया है।

Leave a comment