Animal Movie All Time Box Office Collection

Animal : हैलो दोस्तो तो कैसे हैं आप सब तो दोस्तो आज में आप सबके लिए लेके आया हूं रणवीर कपूर की एक्शन वायलेंस और ड्रामे से भरी हुई फिल्म animal के बारे में दोस्तो यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम ही नही ले रही है एक से बड़के एक रिकॉर्ड को ये तोड़ती हुई आगे बड़ती जा रही है दोस्तो आज फिल्म तीसरे Sunday को भी सिनेमाघरों पर छाई हुई है, यह फिल्म चौथी 500 करोड़ की इंडियन फिल्म बनने जा रही है तो वही दुनिया भर में अपना परचम लहराए ये फिल्म एक Groser फिल्म के रूप में अपना नाम बनाए हुए है। और कई सारे रिकॉर्ड तोड चुकी है।


Bobby Deol Dashing Look : तो दोस्तो आज हम बात करने वाले है फिल्म animal के 17 दिनों के बॉक्स ऑफिस Collection की की इस मूवी ने इंडिया और वर्ल्ड भर में कितने की कलेक्शन किए है अब तक?
तो दोस्तो जैसा की आप जानते ही है फिल्म Animal में लीड रोल में बॉबी देओल और रणवीर कपूर एक साथ एक स्क्रीन पर नजर आए है। और एक दूसरे के आमने सामने भी दिखे,संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म animal एक एक्शन वायलेंस और ड्रामे से भरपूर फिल्म है एनिमल को 1 दिसंबर को इंडिया भर में 4000 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था।जिससे इस फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब सारा प्यार देखने को भी मिला रणवीर कपूर के फैंस उनको इस रूप में पहली बार देख रहे है इस फिल्म में रणवीर कपूर की एनर्जी,लूक,और एक्शन देख कर सब दंग रह गए है, और बात की बॉबी देओल की तो इतिहास में पहली बार बॉबी देओल ने बिना एक भी डायलॉग बोले अपने फैंस का दिल जीत लिया है। अनिल कपूर और रश्मिका मन्दाना भी लीड रोल में बखूबी अपने किरदार को निभाते नजर आ रहे है।


Animal Movie Box Office Collection : इस फिल्म में हर एक्टर ने इतने बखूबी एक्टिंग की है की जिसे देख कर है की दंग रह गया इसी कारण यह मूवी इस साल इंडिया के सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक है,साथ ही साथ दोस्तो इस मूवी ने इस साल के कई ब्लॉक Busters movies को पीछे छोड़ दिया।
और अगर बात की जाए एनिमल मूवी के 17 दिनों की टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो दोस्तो एनिमल ने 3 दिनों में 200 करोड़ और अपने पहले ही हफ्ते में 337 करोड़ की ऐतिहासिक कमाई करने वाली एनिमल ने दूसरे हफ्ते भी अपने कमाई से कई सारे रिकॉर्ड तोड़े दूसरे हफ्ते इस फिल्म ने 94 करोड़ हिंदी,तेलुगु,मलयालम से कमा ली थी, अपने शुरुवाती के 10 दिनों में जहा इस फिल्म ने 430 करोड़ रुपए की नेट कमाई कर ली थी तो वही वर्ल्ड वाइड इस फिल्म ने 700 करोड़ के आंकड़े को पार कर ली थी।
लेकिन अगर बात की जाए की इस फिल्म ने दूसरे हफ्ते इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो इस फिल्म ने 139करोड़ 56 लाख रुपए कमाए, दोस्तो आपको बता दे की एनिमल को हिंदी और तेलुगु लैंग्वेज में खूब पसंद किया गया है।


Animal Movie Box Office Collection : एनिमल फिल्म मात्र इकलौती ऐसी फिल्म है जिसने तेलुगु भाषा में 40 करोड़ की कमाई सिर्फ 2 हफ्ते में की है,और अभी इस फिल्म की कमाई का सिलसिला रुकने का नाम ही नही ले रहा है 15 वे दिन भी इस मूवी ने 8 करोड़ 30 लाख की कमाई करने में कामयाब रही फिल्म एनिमल बाहुबली के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी और 16वे दिन इस फिल्म ने अपने कलेक्शन के 16% की बड़ोत्तरी की है।इसके साथ इसका कलेक्शन 13 करोड़ 80 लाख रुपए कमाए इसी के साथ इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर 499 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है इसी रिकॉर्ड के साथ यह फिल्म चौथी 400 करोड़ी फिल्म बन चुकी है वर्ल्ड वाइड एनिमल मूवी ने 816.3 करोड़ की कमाई का आंकड़ा छू लिया है इसी के साथ एनिमल वर्ल्ड के फास्टेस्ट 800 करोड़ रुपए कमाने वाली फिल्म बन चुकी है। दोस्तो एनिमल मूवी ने दंगल, बजरंगी भाईजान,गदर 2 और जवान को भी कमाई में पीछे छोड़ दिया है।
तो बात करे आज की यानी 17वे दिन के कमाई की तो आज यह फिल्म 500 करोड़ का इंडियन आंकड़ा भी पार कर लेगी क्योंकि आज की एडवांस बुकिंग 4.20 करोड़ की है, तो आज भी कई जगह जगह इस फिल्म ने हाउसफुल का बोर्ड लगा दिया है तो आज 17वे दिन यह मूवी लगभग 17 करोड़ के आंकड़े को टच कर रही है इसी कलेक्शन के साथ एनिमल का इंडियन कलेक्शन 516 करोड़ रुपए हो जायेगी और अगर बात करे वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की तो यह मूवी 840 करोड़ के आंकड़े को टच कर लेगी।

Leave a comment