Double Ismart फिल्म में राम पोथीनेनी भिड़ेंगे खलनायक संजय दत्त से

Double Ismart : नमस्कार मित्रों रूटिंन न्यूज़ 24 में आपका स्वागत है जैसा कि हम जानते हैं की फिल्म जगत में साउथ सिनेमा का काफी ज्यादा बोल बाला पिछले कुछ सालों से रहा है, दर्शक अपने मनोरंजन के लिए साउथ फिल्मों की तरफ ज्यादा आकर्षित दिखाई दे रहे हैं दर्शक बहुत ही बेसब्री से साउथ फिल्मों का इंतजार कर रहे होते हैं, जहां दर्शक साउथ फिल्म देखने के लिए उत्साहित होते हैं वहीं साउथ फिल्में भी दर्शकों को निराश नहीं करते हैं और भरपूर मनोरंजन करते हैं 2019 में रिलीज हुई साउथ की फिल्म स्मार्ट शंकर को दर्शकों का बहुत प्यार मिला और यह फिल्म सुपरहिट रही इसकी अपार सफलता के बाद अब इसके मेकर्स इसका सीक्वल बनाने की तैयारी कर रहे हैं जो की स्मार्ट शंकर की अगली कड़ी होने वाली है, जब से इस फिल्म की घोषणा हुई है तब से दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं|


Double Ismart में संजय दत्त भी आएंगे नजर: साउथ फिल्म डबल स्मार्ट में संजय दत्त भी नजर आने वाले हैं इन्होंने अपने जन्मदिन पर अपना फर्स्ट लुक दर्शकों के साथ शेयर किया जिसमें वह सिगार पीते अपने डरावने अंदाज में दिखाई पड़ रहे हैं, जिसमें लिखा था संजय दत्त As a bull जिससे पता चलता है कि संजय दत्त इस फिल्म में अपने नेगेटिव किरदार में एक बार फिर दर्शकों का दिल दहलाने वाले हैं, साउथ फिल्मों में संजय दत्त ने जितने भी विलन वाले किरदार किए हैं इन किरदारों को उन्होंने दर्शकों के दिलों में जिंदा कर दिया है जिससे दर्शक इनको विलेन के किरदार में काफी ज्यादा पसंद करते हैं, अब इस फिल्म में भी संजय दत्त दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है।


Double Ismart Movie Story Line : इस फिल्म में एक किलर पर एक मरे हुए सीबीआई अधिकारी का मेमोरी लगा दिया जाता है और वह अपनी मरी हुई प्रेमिका की मौत का बदला लेता है इसके साथ में वह एक मौत के गुथ्थी भी सुलझाते हुए दिखाई पड़ता है, इस फिल्म में राम अपनी पुरानी भूमिका निभा रहे हैं जिसे देखने के लिए दर्शक काफी ज्यादा उत्साहित है।


Double Ismart Movie Director : इस फिल्म को साउथ के मशहूर डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ ने डायरेक्ट किया है और यह फिल्म महाशिवरात्रि के मौके पर 8 मार्च 2024 को तेलुगू हिंदी कन्नड़ तमिल और मलयालम में बड़े पैमाने पर रिलीज होने वाली है।

Leave a comment