हैलो दोस्तो तो कैसे है आप सब तो आज हम आप लोगो के लिए लेकर के आए है,बॉलीवुड के सुपरस्टार किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान केबारे में , शाहरुख खान की एक और अगली सुपरहिट Movie Dunki के बारे में, अभी हाल ही फिलहाल मे शाहरुख खान की मूवी ‘जवान’ ने पूरे बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस को फाड़ डाला| तो दोस्तो अब किंग खान अपनी एक और Action Comedy और Drama से भरी एक सुपरहिट मूवी लाने वाले है, जवान के बाद शाहरुख खान के Fans को उनके अगली फिल्म की Dunki की बेसब्री से इंतजार है|
इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड के और भी बड़े-बड़े सुपरस्टार देखने को मिलेंगे, जो शाहरुख खान के साथ इस मूवी में चार चांद लगा देंगे।
तापसी पन्नू – तापसी पन्नू इस फिल्म में एकमात्र महिला नायक है जो इस फिल्म में शाहरुख खान की प्रेमिका के रूप में नजर आएगी, इस मूवी में तापसी के लूक काफी देशी रूप में नजर आ रही है, तापसी अपनी अशाधारण लूक से सबका दिल जीत लेंगी। Dunki मूवी के लिए तापसी पन्नू को 11 करोड़ रुपए चार्ज किए गए है।
विक्की कौशल – Bollywood Industry में उभरता हुआ नया सितारा और बहुत कम समय में Bollywood में अपना सिक्का जमा चुके विक्की कौशल अपनी शानदार एक्टिंग और Good Look से जाने जाते है। अभी हाल फिलहाल में विक्की कौशल ने Sambahadur मूवी में अहम भूमिका निभाई है जिसके लिए शायद हो सके तो उन्हे National Award से सम्मानित किया जा सकता है।Dunki Movie में विक्की कौशल ने सूखे का रोल निभाया है। इस मूवी के लिए विक्की ने 12 करोड़ रुपए चार्ज किए है।
सतीश शाह – सतीश शाह अपनी बेहतर comic के लिए जाने जाते है, सतीश शाह बहुत लंबे अंतराल के बाद शाहरुख खान के साथ नजर आएंगे, सतीश जी शाहरुख खान के साथ मैं हू ना में नजर आए थे। और अपनी बेहतरीन comic से सबका दिल जीता था। Dunki मूवी में सतीश शाह ने 7 Carore रुपए चार्ज किए है।
बोमन ईरानी – बोमन ईरानी को भला कोन नही जानता है इन्होंने 3 idiots, Munna Bhai M.B.B.S. और P.k जैसी सुपरहिट मूवी में अपनी Acting से सबका दिल जीत लिया था। Dunki मूवी में इन्होंने गुलाटी नाम से English Teacher की भूमिका निभाई है, जिसे देखकर सभी दर्शक जरूर पसंद करेंगे। क्योंकि ये जो भी किरदार में ढलते है उस रोल में जान डाल देते है, Dunki मूवी में इन्होंने 15 Carore चार्ज किए है।
शाहरुख खान – दोस्तो Dunki movie के मुख्य नायक शाहरुख खान Hardy की भूमिका निभा रहे है,जवान मूवी सफलता के बाद Srk Dunki movie के लिए 28 Caroreरुपए चार्ज कर रहे है।
Director – Dunki movie ko Bollywood के सफल डायरेक्टरों में से एक डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है।
बजट – Dunki मूवी में इतने स्टार कास्ट है तो यह मूवी जरूर सुपरहिट मूवी साबित होगी Dunki Movie को बनाने में 100 Carore रुपए का बजट आया है।