हेलो दोस्तो तो कैसे है आप सब तो आज हम बात करेंगे वनडे एक दिवसीय मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों के बारे में जिन्होंने अपने नाम कई सारे रिकॉर्ड किए है, बहुत से रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया है| जिसे तोड़ना अब के बल्लेबाजों के बस की बात नही लग रहा है। क्योंकि वनडे को क्रिकेट का सबसे पसंदीदा Format माना जाता है।
वैसे तो बहुत से बल्लेबाजों ने रन बनाए है, लेकिन कुछ ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने इस format में रनों का अंबार लगा दिया है। तो आइए आज हम कुछ Top के बल्लेबाजों के बारे में चर्चा करेंगे जिन्होंने वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
10. Rahul Dravid – दोस्तो आप राहुल द्रविड़ के बारे में जानते ही होगे ये क्रिकेट जगत के जाने माने बल्लेबाज है इन्होंने बहुत सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए है, टेस्ट मैच खेलने के साथ ये वनडे में भी अच्छा खासा स्कोर अपने नाम किए हुए है। क्योंकि अच्छे से अच्छे गेंदबाज इनके विकेट लेने में असमर्थ हो जाते थे, इसी कारण इनके Fans इनको The Wall के नाम से बुलाते थे। राहुल द्रविड़ ने वनडे में 344 मैच खेलकर 39.17 के औसत से 10889 रन बनाए है।
9. Sourav Ganguli – दोस्तो वनडे मैच में सबसे ज्यादा इन बनाने की बात हो रही है और सौरभ गांगुली यानी दादा का नाम न हो ऐसा हो ही नही सकता है, इन्होंने वनडे मैच में धुंआदार रन बनाए है और बहुत से रिकॉर्ड अपने नाम किए है। इन्होंने अपने दम पर भारत को कई मैच जिताए है,दादा ने 311 मैच खेलकर 41.02 के औसत से 11363 रन बनाए है। जो अपने आप में एक बहुत बड़ी Achievement है।
8. Jacques Kallis – दोस्तों आप भारत के अलावा अन्य देशों के भी खिलाड़ियों के बारे में जानते होंगे हम आज बात करेंगे साउथ अफ्रीका के Jacques Kallis के बारे में जो दुनिया के बेहतरीन allrounder के रूप में जाने जाते हैं जाने जाते हैं इन्होंने अपने बॉलिंग और बैटिंग से साउथ अफ्रीका को बहुत से मैच जीताए है एक ऑलराउंडर होते हुए भी इन्होंने अपने नाम बहुत ही बड़ा स्कोर किया है कैलिस में 328 मैच में 44.36 के औसत से 11579 रन बनाए हैं|
7. Inzamam-Ul-Haq -दोस्तों क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान के Inzamam-Ul-Haq भी वनडे के टॉप 10 बल्लेबाजों में सातवे स्थान पर आते है।Inzamam-Ul-Haq अपने गुस्सैल रवैया के लिए जाने जाते थे, इनका Bat भी उसी प्रकार बोलता था, इन्होंने पाकिस्तान के लिए बहुत से रिकॉर्ड बनाया है, इन्होंने अपने दम पर पाकिस्तान को कई मैच जीता है इनके नाम भी कई रिकॉर्ड दर्ज है। इन्होंने 378 मैच के लिए 11739 रन 39.53 के औसत से बनाए हैं|
6. Mahela Jayawardene –दोस्तों श्रीलंका के के दिग्गज बल्लेबाजों के जब भी नाम बात होती है तो उसने महिला जयवर्धने का नाम सबसे ऊपर आता है, क्योंकि इन्होंने अपने नाम कइ रिकॉर्ड कायम किए हैं इन्होंने श्रीलंका को अपने दम पर बहुत से मैच जीते हैं दोस्तों अगर हम महिला जयवर्धने के वनडे करियर की बात करें तो इन्होंने टेस्ट की तरह खेलते हुए एक बहुत ही बड़ा स्कोर अपने नाम किए हुए हैं, जो की बहुत ही सराहनी है। जयवर्धने ने 448 मैच खेलकर 12650 रन 33.38 के औसत से बनाए है|
5. Sanath Jayasuriya– दोस्तों इस लिस्ट में श्रीलंका के ही एक और दिग्गज प्लेयर सनत जयसूर्या है। संत जयसूर्या श्रीलंका के ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के जाने माने बल्लेबाज में से एक थे, सनत जयसूर्या ने अपने दम पर श्रीलंका को कई Match जीता है और इन्होंने अपने नाम पर कई रिकॉर्ड बनाए है, वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने की बात हो तो स्वाभाविक है उसमें सनत जयसूर्या का नाम भी आएगा, सनत जयसूर्या ने 445 मैच खेलकर 13430 रन 32.96 के औसत से बने हैं|
4. Ricky Ponting– दोस्तों 2000 से ही अपने क्रिकेट की करियर की शुरुआत करने वाले रिकी पोंटिंग को आप लोग जानते होंगे यह ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज थे उनके कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया दो बार वर्ल्ड कप जीत चुकी है इन्होंने अपने दम पर कई बार ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई है और इन्होंने अपने नाम बहुत सारे रिकॉर्ड काम किए हुए हैं दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी वनडे मैच के टॉप स्कोर बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं इन्होंने 375 मैच खेलकर 13704 रन 42 के औसत से अपने नाम की है।
3. Virat Kohli- दोस्तों विराट कोहली को कौन नहीं जानता है इनको किंग कोहली के नाम से भी जाना जाता है हाल ही में इन्होंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम किया है भारत में इनकी फैन फॉलोइंग जितनी है उससे कई ज्यादा है उनकी फैन फॉलोइंग विदेश में भी है इंस्टाग्राम पर भी इनको अच्छा खासा फॉलो किया जाता है इनको इनके नाम कई सारे रिकॉर्ड है विराट कोहली एक ऐसा नाम है जिसने भारत को अकेले ही अपने दम पर बहुत सारे मैसेज जीते हैं और इंडिया कई बार भारत के कप्तान भी रह चुके हैं अब तक के इस लिस्ट के यह क्लॉथ ऐसे प्लेयर है जो अभी तक मैच खेल रहे हैं विराट कोहली ने 292 मैच खेलकर 13848 रन 56.68 के औसत से बनाए है।
2. Kumar Sangakkara– दोस्तों आप श्रीलंकाई बैट्समैन कुमार संगकारा को अच्छे से ही जानते ही होंगे श्रीलंका के बेस्ट बैट्समैन में से एक कुमार संगकारा ने अपने नाम कई सारे रिकॉर्ड किए है अपने शांत स्वभाव के कारण जाने जाने वाले बैट्समैन ने श्रीलंका को अपने दम पर कई सारे मैचेस जितवाए है इसी कारण इनको वनडे करियर की लिस्ट में दूसरा सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज बना दिया है कुमार संगकारा ने 404 मैच खेलकर 14234 रन 42 के औसत से बनाए है । इसी कारण इनको श्रीलंका का महानतम नही बल्कि क्रिकेट जगत का महानतम बल्लेबाज बना देता है।
1. Sachin Tendulkar- सचिन तेंदुलकर को भला कोन नही जानता इनको क्रिकेट का भगवान कहा जाता है इनके बारे में जितना कहा जाए उतना कम है क्योंकि इन्होंने भारत की ओर से खेलते हुए वनडे और टेस्ट में ताबड़तोड़ रन बनाए है या कहा जाए रनों का अंबार खड़ा कर दिया है सचिन ने रन बनाते हुए न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई इसमें कोई दो राय नहीं है की भारत की तरफ से खेलते हुए सचिन ने वनडे में इतना बड़ा स्कोर अपने नाम कर लिया है जिसे छूना किसी भी बल्लेबाज के बस की बात नही है, सचिन का वनडे करियर बहुत बड़ा रहा है इन्होंने वनडे में 463 मैच खेलकर18436 रन 44.83 के औसत से रन बनाए है|सचिन को भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया है।