Salaar 2nd Day Worldwide Collection

Salaar : हैलो दोस्तों तो कैसे है आप सब तो आज हम बात करने वाले है साउथ सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टारो में से एक प्रभाष के सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्म सलार के बारे में, जो साउथ के डायरेक्टर प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है प्रशांत नील साउथ इंडस्ट्री के एक जाने माने डायरेक्टर है जो एक से बडकर एक सुपरहिट मूवी बना चुके है जैसे हाल ही में KGF और KGF 2 को इन्होंने ही बनाया था और अभी हाल ही में सलार भी बनाई जो बॉक्स ऑफिस पर 2023 के सभी फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़कर चकनाचूर कर रही है।


2023 के सारे फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ी : जी हा प्रभास की जबरदस्त एक्टिंग और शानदार एक्शन से भरपूर फिल्म सलार को 22 दिसंबर को सिनेमा घरों में रिलीज किया गया, जिसका इंतजार प्रभास के फैंस भी काफी बेसब्री से कर रहे थे और जब यह फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज हुई तो हिंदुस्तान की जनता ने इसे बहुत सारा प्यार दिया और देखते ही देखते इस फिल्म ने अपने पहले दिन के ही कमाई से कई सारे बॉलीवुड फिल्मों के रिकॉर्ड तोड दिए, इस फिल्म की ओपनिंग इतनी जबरदस्त हुई की इसने बाहुबली, बाहुबली 2, जवान, पठान, एनिमल और टाइगर 3, आदिपुरुष के जैसे कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए ।
फिल्म सलार को 22 दिसंबर को रिलीज किया गया और इसने अपने पहले दिन ही इतिहास रच दिया यह इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन चुकी है।


फर्स्ट डे वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : सलार ने हिंदी मलयालम तेलुगु कन्नड़ में भी बहुत अच्छी कमाई की है और देखा जाए तो Overscese इस फिल्म को बहुत अच्छा और पॉजिटिव रिजल्ट देखने को मिला है।
अगर बात करे सलार के पहले दिन की कमाई की तो फिल्म ने भारत से 96 करोड़ की धमाकेदार ओपनिंग की है,
फिल्म सलार ने हिंदी भाषा से 16 करोड़ रुपए की कमाई की और तेलुगु तमिल मलयालम कन्नड़ से इस फिल्म ने पहले दिन 80 करोड़ रुपए की कमाई की, तो फिल्म इस तरह से अपने ओपनिंग डे पर 96 करोड़ की कमाई करने में सफल रही वही पूरे भारत से इस फिल्म ने 110 करोड़ रुपए कमाए Overscese से इस फिल्म ने 55 करोड़ रुपए कमाए। अगर बात करे पूरे वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 165 करोड़ रुपए की शानदार ओपनिंग की है।


Second Day world wide box office Collection: दूसरे दिन भी इस फिल्म की क्रेज फैंस में देखने को मिल रही है इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में कई रिकॉर्ड तोड़े उसके बाद सिनेमाघरों में हर जगह हाउस फुल के बोर्ड लगा करके कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है।
जी हा जिस तरह से इस फिल्म ने पहले दिन इतनी शानदार ओपनिंग की उसी तरह अपने दूसरे दिन भी इस फिल्म ने पूरे भारत से 95 से 96 करोड़ के आंकड़े को छुआ है वही अगर Overscese की बात की जाए तो वर्ल्ड वाइड फिल्म सलार ने 130 करोड़ रुपए की कमाई की है।

Salaar Trailer

और बात की जाए कल की तो कल Sunday कर दिन भी इस फिल्म की 150 करोड़ की कमाई होने की आशंका जताई जा रही है।
Budget : सलार पार्ट 1 को बनाने में पूरा 400 करोड़ का बजट आया है।
स्टार कास्ट : प्रभाष, मीनाक्षी चौधरी,पृथ्वीराज सुकुमारन,श्रुति हसन, सरन शक्ति,रामचंद्र राजू, जगपति बाबू,श्रेय रेड्डी

Leave a comment