रवि बिश्नोई टीम इंडिया के एक उभरते हुए सितारे हैं।
उन्होंने MRF Tyres ICC Mens T20I प्लेयर रैंकिंग में नंबर वन स्थान हासिल कर लिया है।
वह 699 रेटिंग के साथ नंबर एक पर आ गए हैं
इससे पहले नंबर एक पर राशिद खान थे जिनकी टोटल रेटिंग 692 हैं।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए T20 के पांच सीरीज में 9 विकेट लेकर यह उपलब्धि अपने नाम की है।
साउथ अफ्रीका के साथ होने वाले T20 सीरीज में भी रवि बिश्नोई शामिल होंगे।
Next: वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
Learn more